आईपीएस एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी गठित हो गई है। नई टीम में डीजी ट्रेनिंग गोपाल गुप्ता को आईपीएस एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया है। जबकि आईपीएस असीम अरुण को महामंत्री बनाया गया है। आईपीएस आदित्य मिश्रा को उपाध्यक्ष बनाया गया है जबकि आईपीएस सभाराज को कार्यकारिणी का नया सदस्य चुना गया है। बता दें कि प्रवीण सिंह के रिटायरमेंट के बाद जुलाई से अध्यक्ष का पद रिक्त था। नई कार्यक्रारिणी के गठन होने से अब संगठन और भी मजबूत होगा।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]आईपीएस एसोसिएशन की वार्षिक बैठक संपन्न[/penci_blockquote]
पुलिस सप्ताह के अंतर्गत आज 10:30 बजे प्रातः आईपीएस एसोसिएशन की वार्षिक बैठक संपन्न हुई जिसमें निम्न निर्णय लिए गए।
➡नए आईपीएस अधिकारियों के सही विकास ले लिए उनके संरक्षक (mentor, DG, IG, DIG स्तर के) निश्चित किए जाएंगे जो उन्हें मार्ग दर्शन करेंगे।
➡2019 में कैडर रिव्यु होना है- अनुरोध किया गया कि इसे वैज्ञानिक आधार पर किया जाए ताकि अधिकारियों की संख्या और कार्य संतुष्टि का संतुलन रहे।
➡विभाग आईपीएस अधिकारियों को विशेषज्ञ के रूप में विकसित करने के लिए योजना बनाए।
➡PPS एसोसिएशन की समस्याओं को सरकार व विभाग सुने व वरीयता पर हल करें।
➡अराजपत्रित अधिकारियों के लिए साप्ताहिक अवकाश और निश्चित कार्य अवधि को लागू किया जाए।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]आईपीएस एसोसिएशन की नई कार्य कारिणी[/penci_blockquote]
➡गोपाल गुप्ता अध्यक्ष
➡आदित्य मिश्र उपाध्यक्ष
➡असीम अरुण महामंत्री
➡नीलाब्जा चौधरी सचिव
➡सभाराज सिंह सदस्य
➡अभिषेक यादव सदस्य
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]