गोरखपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहाँ एक 55 साल के व्यक्ति ने अपनी 33 साल की बहू से शादी रचाई. जब इस अजीबोगरीब जोड़े से शादी करने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन लोगों ने मजबूरी में शादी की है.
ऐसी क्या थी मजबूरी-
- गोरखपुर में एक 55 साल के ससुर ने अपनी ही बहू से ब्याह रचाया है.
- 55 साल के दारोगा निषाद ने अपने ही बेटे की पत्नी से शादी की.
- जब उनसे इसका कारण पूछा गया तो निषाद ने इसे एक मजबूरी बताया.
- बता दें कि यह मामला चौरी चौरा तहसील के डीहघाट गांव का है.
- 55 साल के दारोगा निषाद ने गुप चुप ढंग से अपनी 33 वर्षीया बहू पुन्नू से शादी की.
- दोनों ने मंदिर में शादी की.
- उसके बाद जब यह मामला खुला तो निषाद ने कहा कि उसने मजबूरी में शादी की
- उन्होंने बताया कि उनका बेटा दिलीप बेवफा था
- आगे उन्होंने बताया कि उसने किसी और लड़की से शादी कर ली थी.
- उन्होंने बताया कि अब उनका बेटा घर भी नहीं आता-जाता है.
यह भी पढ़ें:
पांच एजेंसीज ही पूरा कर पायी गेहूं खरीद का लक्ष्य