उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एम्स बनाने जाने की घोषणा केंद्र सरकार द्वारा की गयी थी, जिसके बाद गुरुवार 13 जुलाई को राजधानी लखनऊ में गोरखपुर एम्स के सन्दर्भ में केंद्र और राज्य सरकार के बीच MoU(gorakhpur aims MoU) पर हस्ताक्षर किये जायेंगे।
शाम 5 बजे होगा MoU पर हस्ताक्षर कार्यक्रम(gorakhpur aims MoU):
- केंद्र सरकार ने लम्बे समय पहले गोरखपुर में एम्स बनाने के प्रस्ताव को लेकर मंजूरी दी गयी थी।
- जिसके तहत गुरुवार को राजधानी लखनऊ में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच MoU पर हस्ताक्षर किये जायेंगे।
- MoU पर हस्ताक्षर का कार्यक्रम गुरुवार की शाम 5 बजे से एनेक्सी में आयोजित किया गया है।
- इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
गोरखपुर के खुटहन में बनेगा AIMS(gorakhpur aims MoU):
- प्रदेश सरकार ने चार जगहों का सर्वे कराया था, जिसमें से खुटहन और धुरियापार की जामीन को शार्ट लिस्ट किया गया था, जिसके बाद खुटहन को चुना गया।
- खुटहन को शहर के सबसे करीब होने और भौगोलिक दृष्टि से योग्य होने का फायदा हुआ।
- गौरतलब है कि, कई सालों से यह प्रस्ताव केंद्र और राज्य सरकार में समन्वय न होने के कारण अधर में था।
- खुटहन की जमीन का सर्वे करने जुलाई 2015 में एक टीम भी आई थी,
- टीम ने भी जमीन पर अपनी सहमति दे दी थी।
- खुटहन के लिए एम्स के साथ फोरलेन रोड के निर्माण का प्रस्ताव भी पास होना है, जिसे पीडब्ल्यूडी ने भेजा था।
- इस प्रोजेक्ट की कीमत करीब 1 अरब अस्सी करोड़ आंकी गयी थी।
- खुटहन के अलावा टीम ने धुरियापार जमीन का भी सर्वे किया था।
अखिलेश ने किया 112 करोड़ की भूमि का हस्तांतरण(gorakhpur aims MoU):
- सूबे की पूर्व अखिलेश सरकार ने गोरखपुर में बनने वाले एम्स के लिए भूमि का हस्तांतरण किया था।
- हस्तांतरित भूमि की कीमत करीब 112 करोड़ रुपये की थी।
- ज्ञात हो कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले ही एम्स का शिलान्यास कर चुके हैं।