Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गोरखपुर: ये हैं BRD में हुई मौतों के गुनहगार!

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में स्थित BRD मेडिकल कॉलेज(BRD medical college) में ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित होने से तकरीबन 50 से भी अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है, वहीँ सरकार मामले में अब भी लीपापोती में लगी हुई है. हादसे के तुरंत बाद योगी सरकार की ओर से बयान जारी कर ये कहा   गया कि, ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित होने से नहीं बल्कि इन्सेफ्लाइटिस की वजह से मौते हुई हैं. सरकार के इस दावे की हवा कुछ ही देर में निकल गयी जब ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से 30 से अधिक बच्चे मौत के मुंह में समा चुके हैं.

https://youtu.be/5KgGlEjb1bw

ये अस्पताल नहीं कब्रिस्तान है 

प्रिंसिपल की लापरवाही की इतनी बड़ी सजा

डीएम साहब क्या आप सो रहे थे ?

व्यवस्था का जनाजा निकला है

राजीव रौतेला और राजीव मिश्रा जिनकी लापरवाही ने देश भर में शोक की लहर दौड़ा दी है. व्यवस्थाओं ने सरकार को हाशिए पर ला खड़ा किया है.

इनकी कारगुजारियों की सजा मासूमों के साथ उनके परिवार और कई लोगों को
झेलनी पड़ी है.

शायद ये लापरवाही गर कोई अपना होता तो न बरती जाती जिसपर इनको अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाना चाहिए. वैसे मौतों के बाद परिजनों के आंसुओं से डर तो इनको भी लग रहा होगा. लेकिन क्या डर उन मौतों के बदले इंसाफ देने के लिए काफी होगा, समय के गर्त में कुछ सवाल हैं जो दबते नजर आ रहे हैं.

Related posts

हरदोई में दलित दम्पत्ति की हत्या,आईजी पहुंची मौके पर

Desk
2 years ago

इलाहाबाद में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या, डीजीपी ले रहे थे क्राइम मीटिंग

Sudhir Kumar
6 years ago

Supreme Court Stays Annual Rath Yatra at Puri’s Jagannath Temple

Desk
4 years ago
Exit mobile version