दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय परिसर में 11 जनवरी से गोरखपुर महोत्सव की शुरूआती होगी. ये महोत्सव 13 जनवरी तक चलेगा. इसका उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे. इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन होने हैं. पूरे यूनिर्विसटी परिसर में तीन दिनों तक बिजली की समस्या नहीं होगी, इसके लिए बिजली निगम द्वारा 400 केवीए के दो मोबाइल ट्रांसफार्मर लगाने के साथ ही 100 किलोवाट के अस्थाई कनेक्शन बिजली निगम ने जारी किये हैं. इस महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं.
गोरखपुर महोत्सव में होने वाले कार्यक्रमों की सूची
11 जनवरी पहला दिन –
10 बजे से 5 बजे तक वाद-विवाद (हिन्दी-अंग्रेजी) दीक्षा भवन
10 बजे से 1 बजे तक क्विज प्रतियोगिता दीक्षा-संवाद भवन
10 बजे निबंध प्रतियोगिता दीक्षा भवन
10 बजे चेस प्रतियोगिता बैडमिंटन हॉल विवि
10 बजे बैडमिंटन, कब्बडी, वालीबाल स्पोटर्स स्टेडियम
10 बजे शूटिंग प्रतियोगिता आरपीएसएफ रेंज
10 बजे से 2 बजे तक साइंस फेयर कला संकाय-विवि
12 से 4 बजे तक बाल फिल्म उत्सव एसआरएस सिनेमा
2 से 5 बजे तक वूमेन इवेंट कला संकाय-विवि
3 से 5 बजे सबरंग मुख्य मंच-विवि
5 से 7 बजे कत्थक मुख्य मंच
आठ बजे से बालीवुड नाइट मुख्य मंच
12 जनवरी दूसरा दिन:-
आठ बजे हॉफ मैराथन शहरी क्षेत्र
8 बजे से 10 बजे योगा आरपीएफ एकेडमी
10 बजे खेल स्पोटर्स स्टेडियम
10 बजे चेस बैडमिंटन हॉल-विवि
10 बजे बैडमिंटन, कब्बडी, वालीबाल स्पोटर्स स्टेडियम
10 बजे शूटिंग प्रतियोगिता आरपीएसएफ रेंज
10 बजे से 2 बजे तक साइंस फेयर कला संकाय-विवि
12 से 4 बजे तक बाल फिल्म उत्सव एसआरएस सिनेमा
2 से 5 बजे तक वूमेन इवेंट कला संकाय-विवि
10 से 12 बजे फैंसी डे्रस कंपटीशन संवाद भवन-विवि
11 से 1 बजे मंथन दीक्षा भवन-विवि
10 से 2 बजे स्कूल प्रतियोगिता मेन स्टेज
4 से 5:30बजे सांस्कृति कार्यक्रम मेन स्टेज
5:30 से 7 बजे लोक रंग मेन स्टेज
7 से 8:30 बजे सोन चिरैया (मालिनी अवस्थी) मेन स्टेज
8:30 बजे से भोजपुरी नाइट (रवि किशन) मेन स्टेज
13 जनवरी तीसरा दिन:-
10 से 12 बजे पेंटिंग प्रतियोगिता मेन स्टेज
10 बजे गेम स्पोटर्स स्टेडियम
11 बजे से एक बजे टैलेंट हंट मेन स्टेज
2 से 5 बजे तक पुरस्कार वितरण गोरखनाथ मंदिर
(भजन-अनूप जलोटा, अनुराधा पौडवाल)
5 से 6:30 बजे सबरंग मेन स्टेज
7 बजे से बालीवुड नाइट मेन स्टेज (ललित पंडित, शॉन, भूति तिवारी, अनुराधा पौडवाल, कॉमेडियन जिमि मोजेज)