प्रदेश में मानसून के पहुँचते ही डेंगू (dengue) समेत कई संक्रामक बीमारियों ने अपने पाँव पसारने शुरू कर दिए हैं, इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में बीते बुधवार को डेंगू से इस साल की पहली मौत हुई थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा CMO पर कार्रवाई के आदेश की बात कही गयी थी, जिन्होंने अपने क्षेत्र में लार्वा मिलने की सूचना नहीं दी थी. वहीँ गोरखपुर में स्वास्थ्य विभाग ने तत्परता दिखाई है.
विभाग डेंगू से लड़ने की तैयारी में:
- डेंगू से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुटा है.
- इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग ने एक दिन ड्राई डे मनाने की अपील भी की है.
- शहरवासियों से अपने कूलर का पानी साफ़ करने की अपील भी की गई है.
- स्वास्थ्य विभाग डेंगू के साथ स्वाइन फ्लू से भी निपटने की तैयारी कर रहा है.
- जिला अस्पताल में 6 बेड के वार्ड को अरक्षित कर दिया गया है.
वहीँ राजधानी की बात करें तो यहाँ डेंगू को लेकर लापरवाही उजागर हुई थी.
चिकनगुनिया और स्वाइन फ्लू के भी मरीजों की संख्या में इजाफा(dengue):
- राजधानी लखनऊ में डेंगू के साथ ही चिकनगुनिया और स्वाइन के फ्लू के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।
- लखनऊ में चिकनगुनिया के जहाँ करीब 50 नए मरीज मिले हैं।
- वहीँ स्वाइन फ्लू से अब तक कुल 2 जानें जा चुकी हैं।
पिछले साल 300 पार हुआ था मौत का आंकड़ा(Dengue)(dengue):
- राजधानी लखनऊ में डेंगू से पहली मौत हो गयी है।
- जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की लापरवाही उजागर हो चुकी है।
- गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में पिछले साल करीब 300 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।
- इसके साथ ही राजधानी लखनऊ में करीब 20 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।
स्वास्थ्य विभाग के दावे हुए फेल(Dengue)(dengue):
- दक्षिणी पश्चिमी मानसून के साथ ही डेंगू भी उत्तर प्रदेश पहुँच चुका है।
- अकेले राजधानी लखनऊ में करीब 40 डेंगू के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।
- जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के दावे फेल होते नजर आ रहे हैं।
- स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू से निपटने के लिए तैयार होने की बात कही गयी थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें