मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की कर्मस्थली कहे जाने वाले गोरखपुर जिले में स्थित ‘जिला जेल गोरखपुर’ (Gorakhpur Jail) में रविवार से ‘ई-प्रिजन स्कीम’ शुरू हो गई। जेलर आरके सिंह ने बताया कि अपराधियों का डाटा इंटरनेट पर फीड कर लोड कर दिया गया है।
मुलायम धमकी केस में मिली अमिताभ ठाकुर की सुरक्षा हटी
- इस स्कीम के बाद अब जेल में बंद कैदियों का ऑनलाइन रिकार्ड रखा जायेगा।
- इस रिकॉर्ड के माध्यम से अपराधी का नाम और पता के साथ उसका अपराधिक रिकॉर्ड कहीं भी इंटरनेट पर देखा जा सकेगा।
- बता दें कि ई-प्रिजन स्कीम के तहत प्रदेश के सभी जिलों में स्थित जेलों को एक दूसरे से जोड़ने का काम किया जा रहा है।
मक्के के खेत में पड़ा मिला गोली लगने से घायल सिपाही
क्या-क्या होगी सहूलियत
- गोरखपुर जिला जेल के जेलर आरके सिंह ने बताया कि जेल प्रशासन के बारे में पूरी जानकारी आनलाइन साइट पर उपलब्ध होगी।
- लेकिन इससे जानकारी सिर्फ कुछ उच्च पदस्थ अधिकारी ही ले सकेंगे।
- इसके लिए एक लॉगिन व पासवर्ड जारी किया गया है।
- सभी बंदियों के हाथ व आंख की स्केनिंग की गई है।
BHU: छात्राओं-पत्रकारों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में ‘आप’ ने किया प्रदर्शन
- जिला जेल में ई-प्रिजन स्कीम के तहत सभी बंदियों का आपराधिक रिकार्ड के साथ ही अंगुलियों के निशान और फोटो फीड कर लिए गए हैं।
- ई-प्रिजन स्कीम से जेल से छूटने के बाद किसी दूसरे जिले में वारदात करने पर अपराधी की शिनाख्त करना आसान हो जायेगा।
- इस योजना के तहत जेल में बंद कैदियों की ऑनलाइन रिकार्ड रखा जायेगा।
गोरखपुर जिला जेल में शुरू हुई ‘ई-प्रिजन स्कीम’, online मिलेगा कैदियों का ब्यौरा
- योजना से अपराधी का नाम और पता के साथ उसका अपराधिक रिकार्ड कही भी इंटरनेट पर देखा जा सकेगा।
- बदमाशों का आपराधिक रिकार्ड अब एक क्लिक पर मिले सकेगा।
- कई बार नाम और पता बदलकर अपराध करने वाले कुख्यात पेशेवर बदमाश अब पुलिस को चकमा नहीं दे पाएंगे।
मुलायम धमकी केस में मिली अमिताभ ठाकुर की सुरक्षा हटी
- बदमाशों का पुराना आपराधिक रिकार्ड नहीं होने की वजह से पकड़े जाने के बाद वह आसानी से छूट जाते थे।
- ई-प्रिजन स्कीम के तहत डाटा (Gorakhpur Jail) फीड होने के बाद अब इनकी कुंडली देश में कही भी देखी जा सकेगी।