Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

11 से 13 जनवरी तक होगा गोरखपुर महोत्सव का आयोजन

gorakhpur mahotsav

उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के असर साफ़ तौर पर दिखाई दे रहा है। नयी भाजपा सरकार ने आने के बाद पिछली समाजवादी पार्टी की सरकार के कई फैसलों को बदलना और रद्द करना शुरू कर दिया है। अब उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए सभी को हैरान कर दिया है।

सैफई की तरह होगा गोरखपुर महोत्सव :

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पिछली सरकार में आयोजित हुए सैफई महोत्सव की तर्ज पर सीएम योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में भी महोत्सव का आयोजन कराए जाने का फैसला लिया है। 3 दिवसीय इस गोरखपुर महोत्सव में ‘भोजपुरी नाइट्स’ और ‘बॉलीवुड नाइट्स’ जैसे आकर्षक कार्यक्रम भी होने वाले हैं। इस महोत्सव में रवि किशन, मालिनी अवस्थी सहित कई भोजपुरी कलाकर देखने को मिलेंगे साथ ही बॉलीवुड से शान, ललित पंडित और अनुराधा पौडवाल की मौजूदगी देखने को मिलेगी।

महोत्सव में होंगे ये कम्टीशन :

11 से 13 जनवरी तक चलने वाले इस महोत्सव में कबड्डी, कुश्ती के साथ ही रायफल प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी। तीन दिन के इस महोत्सव के दौरान RPF कैम्प में शूटिंग प्रतियोगिता भी होगी। साथ ही संस्कृत श्लोक, पेंटिंग, शतरंज, लोकगीत जैसे कई अन्य प्रतियोगिताएं देखने को मिलेंगी।

सरकार ने पास किया फंड :

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गोरखपुर में चलने वाले इस 3 दिवसीय महोत्सव को अपनी मंजूरी दे दी है। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से इसके लिए 33 लाख रूपये का बजट भी जारी कर दिया गया है। ये तीन दिवसीय महोत्सव गोरखपुर विश्वविद्यालय में होने वाला है। ये महोत्सव खिचड़ी के पास होने के कारण लोग इसे खिचड़ी महोत्सव का नाम दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें : यूपी की हालत को लेकर सीएम योगी और कर्नाटक सीएम के बीच जंग

              धार्मिक स्थलों पर कुछ देर के लिए होता है माइक का प्रयोग: मुस्लिम धर्मगुरु

Related posts

मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह को यूपी एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

Srishti Gautam
6 years ago

कछौना में गैस एजेंसी के दरवाजे का ताला तोड़कर 39 भरे सिलेंडर हुए चोरी, थाने से चंद मीटर की दूरी पर बेखौफ चोरों ने घटना को दिया अंजाम, चौकीदार के एजेंसी पर पहुंचने के बाद हुई जानकारी, एजेंसी मालिक प्रदीप कुमार ने पुलिस को दी सूचना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

औद्योगिक नीति पर आज 7 विभाग देंगे CM योगी को प्रेजेंटेशन!

Divyang Dixit
7 years ago
Exit mobile version