आज गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य सुविधा और सेवा से जुड़ी कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पहले ही कई सुविधा देना चाहती थी लेकिन पिछली सरकारों ने नहीं लिया इसलिए कि कहीं इसका श्रेय मोदी जी को न मिल जाय.
सीएम योगी का सम्बोधन:
-आज एक साथ यहां करीब 75 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न हो रहा है।
-मैं इसके लिए चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री आशुतोष टंडन जी और उनके विभाग को साधुवाद देता हूं।
-बीआरडी मेडिकल कॉलेज परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं.
-बीआरडी मेडिकल कॉलेज पूर्वी उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं की दृष्टि से यहां की लाइफलाइन है. इसलिए हम लोगों ने हमेशा प्रयास किया है कि यह मेडिकल कॉलेज बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा सके.
इंसेफ्लाइटिस के लिए जागरूकता अभियान:
-40 वर्षो से इंसेफ्लाइटिस से हो रही मौतों को देखकर तकलीफ होती है, यहाँ आने वाले मरीजो के बेहतर इलाज की व्यवस्था करे.
-इंसेफ्लाइटिस के लिए लोगो को जागरूक करना जरुरी.
-गाँव जाकर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.
-आज बीआरडी मेडिकल कॉलेज न सिर्फ पूर्वी उत्तर प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम कर रहा है बल्कि अब मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि इसके सामने अब मान्यता का कोई संकट नहीं है.
-हम प्रयास कर रहे हैं कि नए सत्र से बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सीटों की संख्या में बढ़ोतरी हो और बेहतर सुविधा पूर्वी यूपी के छात्र-छात्राओं को मिल सके.
-जब हम बीआरडी मेडिकल कॉलेज की बात करते हैं तो सिर्फ पूर्वी यूपी को ही नहीं देखा जा सकता। यहां पश्चिम उत्तर बिहार और नेपाल की तराई का एक भाग भी यहां इलाज के लिए आता है.
एक साल में आया बदलाव:
-एक सिरे से नकार देना कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कुछ नहीं हो रहा है, स्वास्थ्य विभाग में कुछ नहीं हो रहा है. मुझे लगता है कि यह वास्तविकता को झुठलाने जैसा है.
-मुझे याद है कि यहां सवा वर्ष पहले क्या स्थिति थी और आज जो परिवर्तन हुआ है, वो सबके सामने है।
-कुछ चीजें ऐसी होती थीं प्रदेश में जिनकी वजह से केंद्र और प्रदेश की योजनाएं सही से लागू नहीं हो पा रही थीं.
-पिछली सरकारों ने इसमें भी कई अड़चने खड़ी कीं। कहीं जमीन संबंधी विवाद थे तो कहीं जमीन पर मेडिकल कॉलेज बन ही नहीं सकता था, लेकिन मैं धन्यवाद दूंगा चिकित्सा शिक्षा विभाग को कि उन्होंने एक साल में सभी विवाद समाप्त करके काम शुरू कर दिया.
पिछली सरकारों ने खड़ी की अड़चने:
-केंद्र सरकार पहले ही कई सुविधा देना चाहती थी लेकिन पिछली सरकारों ने नहीं लिया इसलिए कि कहीं इसका श्रेय मोदी जी को न मिल जाय.
-इस नए सत्र में जो 8 मेडिकल कॉलेज हम बना रहे हैं, वहां हमारा प्रयास है कि सभी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए जल्दी ही उनका कार्य शुरू हो जाए.
-बीआरडी को एम्स की प्रतिस्पर्धा में खड़ा करना आने वाले समय में यहाँ के डॉक्टरों के लिए बड़ी चुनौती होगी.
-पहले बीआरडी की बीमारू व्यवस्था को देखकर चिकित्सक भी बीमारू मानसिकता के हो गए थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है.
-बीआरडी की नकारत्नक छवि की जगह सकारात्मक छवि बनाए