गोस्वामी एवं स्थानीय लोगों ने कॉरिडोर के विरोध में खून से लिखा सीएम योगी को पत्र
मथुरा-
बांके बिहारी मंदिर के प्रस्तावित कॉरिडोर के विरोध में गोस्वामियों के साथ स्थानीय लोगों का विरोध प्रदर्शन लगातार पांचवें दिन भी जारी है, बांके बिहारी मार्ग पर दर्जनों की संख्या में धरना प्रदर्शन कर रहे गोस्वामी एवं स्थानीय लोगों ने नारेबाजी करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों पर मंदिर के प्राचीन स्वरूप और कुंज गलियों को नष्ट करने का आरोप लगाया है।
रविवार से दो दिवसीय अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की कड़ी में आज सोमवार दोपहर से बंद रखे,श्रद्धालुओं को प्रसाद आदि खरीदने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पूरे दिन बाजार बंद रहे चारों तरफ सन्नाटा पसरा रहा इससे पूर्व गोस्वामी,व्यापारियों एवं स्थानीय लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी के नाम खून से पत्र लिखकर कॉरिडोर का प्रस्ताव निरस्त करने की मांग की,
वहीं मंदिर गोस्वामियों ने कहा की यदि प्रदेश सरकार कोरिडोर के नाम पर वृंदावन के स्वरूप को मिटाने से पीछे नहीं हटती तो सरकार हमारे शवों पर हो कर बुलडोजर चलाकर कॉरिडोर का काम करे लेकिन हम जीते जी कॉरिडोर के नाम पर वृंदावन स्वरूप का विनाश नही होने देगें, फिर चाहे हमें आत्मदाह करना पड़े तो करेंगे लेकिन कॉरिडोर नही बनने देंगे।
बाइट, ज्ञानेंद्र गोस्वामी,सेवायत बांके बिहारी मंदिर
बाइट, स्थानीय नागरिक व्यापारी
Report:- Jay