उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के कार्यकाल के पहले ही दिन सभी विभागों के प्रमुख सचिवों को प्रेजेंटेशन बनाने के निर्देश दिए गए थे, मुख्यमंत्री योगी ने प्रेजेंटेशन देखने का काम बीते 3 अप्रैल से किया था। इसी क्रम में बुधवार 7 जून को मुख्यमंत्री योगी ने नई औद्योगिक नीति के सन्दर्भ में 7 विभागों की प्रेजेंटेशन देखी थी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोवर्धन के कायाकल्प को लेकर भी बैठक आयोजित की थी।
4600 करोड़ की विकास योजनाओं का CM योगी के सामने प्रेजेंटेशन:
- बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 7 विभागों की प्रेजेंटेशन देखी थी।
- इस दौरान मुख्यमंत्री योगी के सामने करीब 4600 करोड़ की विकास योजनाओं का प्रेजेंटेशन सीएम योगी ने देखा था।
- प्रेजेंटेशन में 3900 करोड़ से NH-2 को NH-11 से जोड़े जाने की बात कही गयी।
- गौरतलब है कि, दिल्ली-आगरा हाईवे को आगरा-जयपुर हाईवे से जोड़ा जायेगा।
- इसके साथ ही 700 करोड़ रुपये गोवर्धन पर्वत का कायाकल्प किया जायेगा।
- जिसके तहत गोवर्धन पर्वत की तलहटी में सघन वृक्षारोपण किया जायेगा।
- इसके साथ ही समानांतर तीन परिक्रमा मार्ग का निर्माण किया जायेगा।
- साथ ही साथ गोवर्धन कस्बे के चारों तरफ रिंग रोड बनाया जायेगा।
ये भी पढ़ें: कानपुर दौरा: 82 वैज्ञानिकों संग किसानों की आय पर चर्चा करेंगे CM!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#700 करोड़ से होगा गोवर्धन का कायाकल्प
#Chief Minister
#chief minister yogi adityanath
#chief minister yogi adityanath chaired development projects meeting for govardhan
#CM Yogi
#govardhan development projects
#govardhan development projects meeting
#govardhan development projects meeting chaired by CM yogi
#NH-11 से जोड़ा जायेगा NH-2
#Yogi Adityanath
#yogi adityanath chaired development projects meeting for govardhan
#गोवर्धन के कायाकल्प को लेकर बैठक
#मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार