उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार 7 जून की शाम को गोवर्धन परिक्रमा(govardhan parikrma) की समीक्षा बैठक बुलाई है। समीक्षा बैठक का आयोजन राजधानी लखनऊ स्थित एनेक्सी भवन में किया गया है।
4500 करोड़ की लागत से तैयार होगा गोवर्धन परिक्रमा प्रोजेक्ट(govardhan parikrma):
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोवर्धन परिक्रमा(govardhan parikrma) की समीक्षा बैठक बुलाई है।
- समीक्षा बैठक का आयोजन शास्त्री भवन में किया गया है।
- बैठक गोवर्धन परिक्रमा प्रोजेक्ट पर चर्चा की जाएगी।
- गौरतलब है कि, यह प्रोजेक्ट करीब 4500 करोड़ की लागत से तैयार होगा।
- इसके अतिरिक्त गोवर्धन तक फोरलेन का भी प्रेजेंटेशन किया जायेगा।
- गोवर्धन की रूप-रेखा बदलने के लिए PWD, पर्यटन, धर्मार्थ कार्य विभाग संयुक्त प्रेजेंटेशन देंगे।
डिप्टी सीएम और ऊर्जा मंत्री भी होंगे इस बैठक में शामिल(govardhan parikrma):
- यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ मथुरा विकास एजेंडे पर बुधवार को लखनऊ में बड़ी बैठक करेंगे।
- इस बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा भी शिरकत करेंगे।
- साथ ही संस्कृति मंत्री लक्ष्मी नारायण तथा प्रभारी मंत्री मथुरा भूपेन्द्र सिंह चौधरी भी इस बैठक में उपस्थित रहेंगे।
- यही नही पीडब्यूडी के अपर मुख्य सचिव सदाकांत और प्रमुख सचिव आवास भी इस बैठक में शामिल होंगे।
- प्रमुख सचिव पर्यटन एवं सूचना अवनीश अवस्थी भी विकास एजेंडे पर बुलाई गई इस बैठक में शामिल होंगे।
- विकास एजेंडे पर बुलाई गई इस बैठक में रिटायर्ड डीजी शैलजाकांत मिश्र तथा जिलाधिकारी मथुरा को भी बुलाया गया है।
- वहीँ प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल भी इस बैठक में उपस्थित रहेंगे।
ये भी पढ़ें: मुलायम तो जाति पूछकर किसानों पर गोली चलवाते थे- भाजपा!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#4500 करोड़ से होगा कायाकल्प
#Chief Minister
#chief minister yogi adityanath
#chief minister yogi adityanath will review over govardhan project
#CM yogi called review meeting
#govardhan parikrma project
#Yogi Adityanath
#yogi adityanath will review over govardhan project
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
#गोवर्धन परिक्रमा
#गोवर्धन परिक्रमा की समीक्षा बैठक
#मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
#योगी सरकार की बैठक
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार