समाजवादी पार्टी के एमएलसी चुनावों में किये गये शानदार प्रर्दशन पर बसपा सुप्रीमों मायावती ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी ने सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग करते हुए यह जीत हासिल की है।
उन्होंने सपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने सरकारी गुंडों और पैसों का इस्तेमाल कर यह चुनाव जीता है। मायावती ने यह भी कहा कि इस चुनाव में जनता की प्रत्यक्ष भागीदारी नहीं थी इसलिए इस जीत से जनता के मूठ का आकलन नहीं किया जा सकता। उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने अपने पॉवर का दुरूपयोग किया इसलिए 2017 में जनता इस सरकार को सबक सिखाएगी।
आपको बता दें कि कल आये एमएलसी चुनाव परिणामों में सपा ने 36 में से 31 सीटों पर जीत हासिल की जबकि बसपा को सिर्फ दो सीटों पर ही जीत मिली। कांग्रेस एक सीट पर विजयी रही जबकि निर्दलीय प्रत्याशियों ने दो सीटों पर जीत हासिल की। एमएलसी चुनावों में बीजेपी का खाता भी नहीं खुला।
यह सच है कि एमएलसी चुनावों में जनता की प्रत्यक्ष भूमिका नहीं होती। इन चुनावों में जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि ही वोट डालते हैं। बसपा के शासन काल में उसे भी ऐसी ही जीत हासिल हुई थी। फिर भी यह कहा जा सकता है कि इस जीत से सपा के कॉन्फिडेंस में इजाफा होगा। एमएलसी चुनावों से पहले हुए उपचुनाव के नतीजों ने भी दर्शाया कि सपा सरकार अब भी उत्तर प्रदेश में लोकप्रिय बनी हुई है।