- मैनपुरी : किशनी क्षेत्र के गॉव जगतपुर में डिलिवरी के एक दिन बाद मकान न होने से रात में खुले आसमान के नीचे लेटी महिला की हुयी मौत।
- सरकारी अधिकारीयों की भ्रष्टता नहीं तो क्या कहेंगे इसे कि एक दिन पूर्व जन्मे बच्चे की माँ आसमान के नीचे सोने से मौत के आगोस में समां गयी ।
- सरकार आवास को लेकर बड़े बड़े दावे पेश कर रही है।
- लेकिन उन दावों की यदि जमीनी हकीकत की जांच की जाए तो सामने आई यह दुर्व्यंत घटना उन दावों की पोल खोल रहे हैं।
- सरकारी अधिकारी रिश्वत खोरी के चलते इतना भी नहीं सोच पायें कि इन मासूमों का क्या होगा जिनकी जिन्दगी शुरू होने से पहले ही माँ से दूर हो गई।
- दो दिन पूर्व गिर गया था कच्चा मकान।
- गरीबी के कारण लोगों ने कफन व अंतिम संस्कार को किया चन्दा।
- महिला को अत्यंत निर्धन होने के बावजूद आवास, शौचालय सहित किसी योजना का नहीं मिला लाभ।
- चार छोटे बच्चों को लेकर दहाड़े मारकर रो रहा पिता।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तरप्रदेश की स्थानीय खबरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें