Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पतंजलि मेगा फूड पार्क के लिए सरकार ने मांगी 30 जून तक मोहलत

नोएडा में पतंजलि फूड पार्क का मामले में पतंजलि ने यूपी सरकार को पत्र भेजा है. जिसमें प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि यदि 15 जून तक जमीन की सबलीज नहीं मिली तो प्रोजेक्ट रद्द कर दिया जाएगा. बता दें कि मेगा फूड पार्क के लिए पतंजलि का फाइल केन्द्र में फंसी हुई है. इस मामले में खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय आयुक्त अनूप चन्द्र पाण्डेय ने पतंजलि को पत्र लिखकर 15 जून तक दिए समय सीमा को बढ़ाकर 30 जून करने को कहा है.

91 एकड़ सबलीज पर मांगी है जमीन

बाबा रामदेव और सीएम योगी के बीच चल रही अड़चनों के बीच पतंजलि फूड पार्क को शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हस्तक्षेप के बाद इसे रद्द किया गया था। फाइलों के केन्द्र में फंसे होने से नाराज पतंजलि ने औद्योगिक विकास आयुक्त को पत्र लिख कर 15 जून की तिथि का हवाला दिया है।

कहा है कि 15 जून की समय सीमा भारत सरकार को दी गई है। बता दें कि पतंजलि के तरफ से 450 एकड़ में से 91 एकड़ सबलीज मांगी गई थी। जिसकी फाइल अभी तक केन्द्र में फंसी हुई है। बता दें कि यूपी सरकार के अफसर इसे नियम विरुद्ध मानते हैं।

फूड पार्क शिफ्ट करने का लिया गया था निर्णय

बालकृष्ण का कहना है, ‘यूपी सरकार के निराशाजनक रवैये के वजह से फूड पार्क को शिफ्ट किया जा रहा है. अब किसानों का जीवन बेहतर नहीं हो पाएगा.’ बता दें, नोएडा में फूड पार्क की आधारशिला प्रदेश में पिछली सरकार के मुखिया अखिलेश यादव ने रखी थी.

बालकृष्‍ण ने ‘आजतक’ से बात करते हुए कहा कि, ‘यूपी में केवल धींगा-मस्ती हो रही है, काम नहीं हो रहा. हमारी फाइल कहां है आप पता करें.’

बाबा रामदेव का कहना है कि केंद्र सरकार के मंत्रालय फूड प्रोसेसिंग मिनिस्ट्री ने अनुमति दी थी और कहा था कि जल्द से जल्द यहां पर मेगा फूड पार्क बना लें. लेकिन योगी सरकार ने इसके प्रति उदासीनता पूर्ण रवैया दिखाया और उसको निरस्त कर दिया.

सीएम योगी ने की थी बाबा रामदेव से बात

बता दें कि पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क को शिफ्ट करने की जानकारी मिलने के बाद सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने बाबा रामदेव से फोन पर बात की थी. उन्होंने फूड पार्क को राज्य से बाहर नहीं शिफ्ट करने को लेकर बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को आश्वासन दिया था.

पतंजलि के प्रवक्ता एसके तिजरावाला ने कहा कि बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण से बातचीत में सीएम योगी ने कहा कि हम महत्वपूर्ण फूड पार्क को उत्तर प्रदेश से बाहर नहीं जाने देंगे.

अखिलेश सरकार में मेगा फूड पार्क बनाने का लिया गया था फैसला

बता दें कि अखिलेश सरकार में पतंजलि के इस मेगा फूड पार्क को बनाने का फैसला किया गया था. अखिलेश यादव और बाबा रामदेव ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान किया था. इस परियोजना की लागत 1666.80 करोड रुपये थी.

मालूम हो कि ये फूड पार्क 455 एकड़ में बनना था. बाबा रामदेव के मुताबिक, इस फूड पार्क से 8000 से अधिक लोगों को सीधा रोजगार और 80 हजार लोगों को परोक्ष रोजगार मिलता.

ये भी पढ़े:

Live: पूर्व CM अखिलेश को अपनी भाषा पर संयम रखना चाहिए- सिद्धार्थ नाथ

योगी मंत्रिमंडल विस्तार पर अमित शाह लगाएंगे मुहर

सीएम योगी कर रहे शिक्षामित्रों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक

कानपुर: ब्लू वर्ल्ड पार्क में चोरी की शिकायत पर कर्मचारियों ने की अभद्रता

मैनपुरी बस हादसा: CM योगी देंगे मृतकों के परिजनों को 2 लाख आर्थिक मदद

Related posts

अमिताभ को झटका: आज़म खान के खिलाफ अवमानना केस ख़ारिज

Sudhir Kumar
7 years ago

बैंक कर्मियों ने सरकार की गलत नीतियों का किया विरोध!

Vasundhra
7 years ago

सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे शिवपाल सिंह यादव!

Divyang Dixit
7 years ago
Exit mobile version