आगामी विधानसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए यूपी भर में कई जागरूकता कार्यक्रमचल रहे हैं। इसी क्रम में राजधानी लखनऊ स्थित राजभवन में पहली बार राज्यपाल राम नाईक ने आयुर्वेद के जरिये मतदान के प्रति जागरूक किया।
देखिये जागरूकता की तस्वीरें:
[ultimate_gallery id=”55564″]
पहली बार आयोजित किया गया कार्यक्रम
- राज भवन लखनऊ में पहली बार मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
- यह कार्यक्रम राजभवन आयुर्वेदिक चिकित्सालय की ओर से आयोजित किया गया था।
- इस कार्यक्रम में मधुमेह की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए नि:शुल्क परामर्श एवं उपचार शिविर लगाया गया था।
- कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यपाल ने फीता काटकर किया।
- इस कार्यक्रम में तीसरे चरण के आगामी 19 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए राज्यपाल ने वहां मौजूद सभी कर्मचारियों को जागरूक किया।
- इस कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा अपील करते हुए कहा कि मतदान के दिन सभी को ‘वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है’।
- उन्होंने प्रदेशवासियों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है।
- कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे।
- बता दें कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रदेश भर में जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे हैं।
- स्कूली छात्र छात्राएं भी ‘वोट देकर एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाइये’,
- ‘वोट डालना हमारा संवैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकार है’,
- ‘वोट डालना हम शहरवासियों की अहम जिम्मेदारी है’,
- जैसे स्लोगन लिखी तख्तियों के जरिये वोट डालने की अपील कर रहे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें