उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक कानपुर में सरकार की नीतियों की आलोचना करते नजर आयें। इस दरमियान राज्यपाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकारी जमीन पर कब्जा करने का चलन सा हो गया है। अपनी इस बात के समर्थन में राम नाईक ने मथुरा की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, नतीजन हमें अपने दो जाबांज अधिकारियों की जान से हाथ धोना पड़ा।
- मथुरा हिंसा पर बोलते हुए राज्यपाल ने कहा कि सरकार ने पूरे मामले को बहुत ही लापरवाही से लिया, जिसके कारण मथुरा में कई जानें चली गईं।
- राम नाईक ने कहा कि घटना की जांच के लिए दिये गए आदेशों के बाद सामने आया कि पूरे मामले में लापरवाही बरती गई थी।
- नाईक ने कहा कि यदि सरकार समय रहते अदालत के आदेशों का पालन करती तो यह घटना ना होती।
- मालूम हो कि राज्यपाल ने बुधवार को सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले प्रकरण पर सरकार से श्वेत पत्र की मांग की है।
प्रदेश की कानून व्यवस्था लचर हो गईः
- वहीं अयोध्या पहुंचे केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कैराना में हिन्दुओं के पलायन की खबरें पहले भी सामने आती रहीं हैं।
- कलराज मिश्र ने कहा कि कैराना में जिस तरह से हिन्दुओं का पलायान हो रहा है, वह दुखद है।
- केन्द्रीय मंत्री ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था लचर हो गई है जिस कारण राज्य का सौहार्दय बिगड़ता जा रहा है।
- कलराज मिश्र ने कहा कि राज्य सरकार को इस मामले को छुपाने की जगह इस पर कारवाई करनी चाहिए।
- केद्रीय मंत्री राम जन्म भूमि न्यास के महंत नृत्य गोपालदास के 78 वें जन्म दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने अयोध्या पहुंचे थे।
- कलराज मिश्र ने अयोध्या में महंत नृत्य गोपालदास के आश्रम जाकर उनसे आशीर्वाद लिया और उन्हें शुभकामनाएं दी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें