भदोही स्थित पैतृक आवास पहुंचे अरुणाचल प्रदेश के गवर्नर
अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल व पूर्व ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा मंगलवार को भदोही स्थित अपने पैतृक निवास पहुंचे। अरुणाचल में स्थित बॉर्डर पर चाइना की तरफ से की जा रही दादागिरी की कोशिशों पर उन्होंने कहा कि हम चाइना को एक इंच भी इधर नहीं घुसने देंगे। देश का शीर्ष नेतृत्व इसके लिए दृढ़ संकल्पित है। सीमा पर हम एक कदम उस तरफ है ना कि इस तरफ। हमें भारत के जमीन से बहुत प्यार है और हम इसे कलेजे का टुकड़ा मानते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश में रामचरितमानस की प्रतियां जलाए जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि वह हमेशा रामचरितमानस और वाल्मीकि रामायण पढ़ते हैं इसमें उनकी आस्था है लेकिन भारत में अभिव्यक्ति की आजादी है इसलिए वह इस पर ज्यादा बोलना उचित नहीं समझते।
उन्होंने बताया कि सीमा पर डेवलपमेंट के कई कार्य हो रहे हैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब वहां दौरा किया था तो वहां की विकास की रूपरेखा बना ली गई है। और उसी के तहत वहां कार्य हो रहा है। हवाई अड्डा हम लोगों ने बना लिया है। सीमा पर 154 किलोमीटर की सड़क भी बनाने की योजना चल रही है। मंगलवार को राज्यपाल बीडी मिश्रा अपने पैतृक निवास भदोही जिले के गोपीगंज इलाके में स्थित कठौता में पहुंचे और यहां उन्होंने अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की। इस दौरान डीएम एसपी मौके पर उपस्थित रहे।
बाइट: बीडी मिश्रा, राज्यपाल , अरुणाचल प्रदेश
रिपोर्ट गिरीश पाण्डेय