देश के कई राज्य बाढ़ की समस्या से जूझ रहे हैं. जिनमें से बिहार और उत्तर प्रदेश की हालत बाढ़ के चलते काफी भयावह है. इसी के चलते उत्तर प्रदेश में न केवल विभिन्न फाउंडेशन (NGO’s) बल्कि आम जन और सरकार भी बाढ़ पीड़ितों की हरसंभव मदद में लगी हुई है. इसी क्रम में प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने भी आज बाढ़ से पीड़ित लोगों को राहत सामग्री पहुंचने के लिए राहत सामग्री लदे एक ट्रक को रवाना किया. राज्यपाल ने इस ट्रक को हरी झंडी दिखा कर राजभवन से रवाना किया.
ये भी पढ़ें :अर्द्धकुंभ के लिए 1.7 करोड़ रुपये से बनेगा कंट्रोल रूम
यूपी में जारी है बाढ़ का कहर
- गौरतलब है कि पिछले दिनों से यूपी के 23 जिले बाढ़ के प्रकोप से घिरे हुए हैं.
- बाढ़ के चलते प्रदेश में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
- बाढ़ से गोरखपुर, बाराबंकी, मऊ, गोंडा, लखीपुर खीरी, बाराबंकी, मऊ, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, सन्तकबीरनगर, आज़मगढ़, देवरिया सहित कई जिलों में नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से अधिक बह रहा है.
आधा घंटा सड़क पर तड़पते रहे घायल, डिप्टी सीएम ने पहुंचवाया अस्पताल
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित राज्य के अन्य मंत्री भी बाढ़ प्रभावित जिलों का निरीक्षण करने में लगे हुए हैं.
- मऊ में बाढ़ के प्रकोप (Rapti River floods) के चलते चार ब्लाकों के 1500 प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाई बंद कर दी गई है.
बाढ़ का कहर झेल रहे राज्य के ये 23 जनपद-
- सीतापुर, गाजीपुर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोरखपुर,
- मऊ, सन्तकबीरनगर, फर्रूखाबाद, बिजनौर, बस्ती, बाराबंकी, मिर्जापुर,बदायूं, सिद्धार्थनगर,
- अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, फैजाबाद, महराजगंज , देवरिया.
23 जनपदों में बाढ़ से प्रभावित हुए 2445 गांव-
- इस वर्ष बाढ़ से प्रभावित 23 जनपदों में 2445 गांव प्रभावित हुए है.
- जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 214 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 836 बाढ़ चैकिया स्थापित की गई हैं.
- जिनमें से 428 चैकियां बाढ़ से प्रभावित हुई है.
- इनमें कुल 22.98 लाख जनसंख्या प्रभावित हुई है.