उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच की नयी बिल्डिंग में कामकाज शुरू हो गया है।
राज्यपाल संग सीएम अखिलेश रहे मौजूद:
- राजधानी लखनऊ में मंगलवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच की नयी बिल्डिंग में कामकाज शुरू हो गया है।
- जिसके बाद कैसरबाग स्थित हाई कोर्ट के पुराने परिसर को अब बंद कर दिया जायेगा।
- वहीँ अब सभी मामलों की सुनवाई हाई कोर्ट के नए परिसर में की जाएगी।
चीफ जस्टिस भी रहे मौजूद:
- उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में कामकाज शुरू हो गया है।
- जिसके पहले दिन सीएम अखिलेश यादव और सूबे के राज्यपाल राम नाईक मौजूद रहे।
- इसके अलावा इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश समेत कई कई जस्टिस भी मौजूद रहे।
हुआ ध्वजारोहण, लगे भारत माता के नारे:
- लखनऊ हाई कोर्ट की नयी बिल्डिंग गोमती नगर में बनायी गयी है।
- जिसमे मंगलवार को न्यायिक कार्यों की शुरुआत से पहले ध्वजारोहण किया गया।
- इसके साथ ही परिसर में मौजूद वकीलों ने ‘भारत माता की जय’ का उद्घोष भी किया।
- ध्वजारोहण राज्यपाल राम नाईक ने किया।
- कार्यक्रम में सीएम अखिलेश और राज्यपाल राम नाईक ने वकीलों का अभिवादन किया।
- इसके अलावा गाँधी प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया।
- यह बिल्डिंग कुल 1300 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुई है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें