अपनी सक्रियता से अक्सर अखिलेश सरकार को असहज करने वाले उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक 22 जुलाई को अपने कार्यकाल के 2 वर्ष पूरे करने जा रहें हैं। राम नाईक कई बार अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सपा सरकार को मुश्किलों में डालते रहें हैं। हालांकि राज्यपाल सार्वजनिक मंचों से कहते रहें हैं कि उनके और मुख्यमंत्री के बीच मधुर संबंध हैं।
- राज्यपाल पद पर दो साल पूरे होने के मौके पर राम नाईक ने आज एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में शिरकत की।
- लखनऊ स्थित चैनल के रीजनल हेड ऑफिस पहुंचे गवर्नर का सीनियर एडिटर बृजेश मिश्रा और पूरी टीम ने स्वागत किया।
- जिसके बाद राम नाईक ने देश और प्रदेश के कई बड़े मुद्दों पर खुल कर चर्चा की, और बेबाकी से अपनी राय रखी।
- खुद पर लगते आरोपों पर नाईक ने कहा कि वे संवैधानिक पद पर हैं, इसलिए राजनीतिक बयानों पर कोई टीका-टिप्पणी नहीं करेंगे।
पद की लक्ष्मण रेखा जानता हूँ:
- उन्होने कहा कि मैने हमेशा संविधानिक व्यवस्था का पालन किया है और करता रहूंगा। चाहे वह लोकायुक्त नियुक्ति का मामला रहा हो या फिर एमएलसी मनोनयन का।
- राज्यपाल ने कहा कि वह अपने पद की लक्ष्मण रेखा भंलि-भांति जानते हैं।
- इस दौरान राज्यपाल ने खुद पर गलत टिप्पणी करने वालों के बारे में कहा कि वे दया के पात्र हैं।
- नाईक प्रदेश सरकार की कानून-व्यवस्था और उच्च शिक्षा व्यवस्था से संतुष्ट नहीं हैं, उनका मानना है कि इसमे सुधार की बहुत संभावनाएं हैं।
- राम नाईक ने कहा कि प्रदेश के किसी भी समाचार पत्र में से यदि अपराधिक खबरों को निकाल दिया जाए तो अखबार आधा ही रह जाएगा।