आज बाल गंगाधर तिलक की 96वीं पुण्यतिथि है ! इस उपलक्ष्य में आज राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि पर लखनऊ स्थित लालबाग चौराहे पर बाल गंगाधर तिलक की मूर्ति का लोकार्पण किया !
- इसके साथ ही गवर्नर राम नाईक ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुए माँ-बेटी से गैंगरेप के मामले में बयान दिया !
- सूबे के राज्यपाल राम नाईक ने बुलंदशहर में हुए गैंगरेप के मामले में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा त्वरित कार्रवाई की तारीफ की है।
- साथ ही गवर्नर ने सीएम की कार्रवाई को सराहनीय काम बताया।
- उन्होंने कहा कि, घटना के तुरंत बाद सीएम ने सभी बड़े अफसरों को घटनास्थल पर भेजा।
- गवर्नर ने कहा कि, सीएम अखिलेश यादव की लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई बिलकुल सही, साथ ही प्रदेश सरकार ये सुनिश्चित करे कि प्रदेश में ऐसी घटनाएँ न हों।
- गवर्नर राम नाईक ने ये भी कहा कि, प्रदेश सरकार सबको सुरक्षा मुहैया कराये।
सीएम अखिलेश यादव एसएसपी समेत पूरा थाना कर चुके हैं सस्पेंड:
- उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने मुख्यमंत्री अखिलेश द्वारा गैंगरेप मामले की कार्रवाई को सराहनीय कदम बताया है।
- सीएम अखिलेश ने घटना से क्षुब्ध होकर एसएसपी बुलंदशहर समेत पूरे थाने को सस्पेंड कर दिया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें