उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार 9 दिसम्बर से ‘आईपीएस वीक’ का आयोजन किया गया है, कार्यक्रम का शुभारम्भ सूबे के राज्यपाल राम नाईक ने किया।
साल में दूसरी बार आयोजन:
- उत्तर प्रदेश में आईएस वीक की तरह आईपीएस वीक को भी इस साल दूसरी बार मनाया जा रहा है।
- आईपीएस वीक 9 दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक आयोजित किया जायेगा।
- शुक्रवार को लखनऊ स्थित पुलिस लाइन में कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।
10 दिसम्बर को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करेंगे शिरकत:
- आईपीएस वीक के दूसरे दिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पुलिस वीक में शिरकत करेंगे।
- 10 दिसम्बर को ही आईपीएस-पीपीएस एसोसिएशन की बैठक भी होगी।
- इसके अलावा पुलिस ऑफिसर्स मेस में सांस्कृतिक प्रोग्राम का भी आयोजन किया जायेगा।
11 दिसम्बर को क्रिकेट मैच के बाद डिनर:
- आईपीएस वीक के तीसरे और अंतिम दिन आईएस-आईपीएस अधिकारियों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया जायेगा।
- यह क्रिकेट मैच केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेला जायेगा।
- क्रिकेट मैच के बाद आईपीएस अफसरों को पुलिस लाइन में डिनर पार्टी दी जाएगी।
- जहाँ डीजीपी से लेकर सिपाही एक साथ डिनर करेंगे।
- गौरतलब है कि, 16 से 19 दिसम्बर तक आईएस वीक का आयोजन किया गया है।
ये भी पढ़ें: जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप: पहले हाफ में भारत ने कनाडा पर बनाई बढ़त !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें