उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार 21 मार्च को राज्यपाल राम नाईक ने केन्द्रीय उपोषण बागवानी संस्थान रहमानखेड़ा द्वारा आयोजित फार्मर फस्र्ट परियोजना का उदघाटन किया. इस परियोजना के साथ ही उन्हींने कीटनाशकों के सुरक्षित एवं विवेकपूर्ण उपयोग पर किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया.इस दौरान उन्होंने कहा की किसान विज्ञान के आधार पर काम करें तो ज्यादा लाभ हो सकता है.
राज्यपाल ने किया कृषि साहित्य एवं अन्य प्रकाशनों का लोकार्पण-
- राज्यपाल राम नाईक आज लखनऊ स्थित केन्द्रीय उपोषण बागवानी संस्थान रहमानखेड़ा पहुंचे.
- जहाँ उन्होंने फार्मर फस्र्ट परियोजना का उदघाटन किया.
- इस अवसर पर संस्थान के निदेशक शैलेन्द्र जैन सहित कृषि वैज्ञानिक एवं बड़ी संख्या में फलपट्टी के किसान उपस्थित थे.
- इसके साथ ही राज्यपाल ने संस्थान के कृषि साहित्य एवं अन्य प्रकाशनों का भी लोकार्पण किया.
- कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल राम नाईक ने अपने विचार भी रखे.
- उन्होंने कहा कि किसान मेहनत करता है फिर भी गरीब है.
- यही नही किसान के श्रम और लागत का उचित प्रतिफल प्राप्त नहीं होता है.
- इसलिये उसकी आमदनी भी नहीं बढ़ती.
- उन्होंने कहा कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिन पर विचार करने की आवश्यकता है
- राज्यपाल ने कहा मुद्दे हैं किसानों को उन्नत बीज एवं प्रमाणित खाद्य न मिलना.
- उनके लिए कीटनाशक दवाओं का उपलब्ध न होना.
- उत्पाद को बाजार तक पहुंचाने का उचित साधन न होना.
- भण्डारण की उचित व्यवस्था न होना.
- फसल का बाजार में उचित मूल्य न मिलना.
- उन्होंने कहा कि उत्पादन से लेकर मार्केटिंग तक के सुनियोजित प्रकल्प खोजने की आवश्यकता है.
अपनी अनुसंधान को किसानों के खेत तक पहुंचाने का प्रयास करें कृषि वैज्ञानिक-
- राज्यपाल ने कहा कि कृषि वैज्ञानिक अपनी खोज और अद्यतन अनुसंधान को किसानों के खेत तक पहुंचाने का प्रयास करें.
- उन्होंने ये भी कहा की कृषि एवं बागवानी करने वाले किसान विज्ञान के आधार पर काम करें.
- इससे उन्हें ज्यादा लाभ हो सकता है.
- राज्यपाल ने वैज्ञानिकों से किसानों का सहयोग करेंकी भी बात कही.
- उन्होंने कहा वैज्ञानिक नकली दवाओं और अप्रमाणित बीज से किसानों को सावधान करें.
- इस दौरान फलपट्टी के किसानों द्वारा बिजली की समुचित आपूर्ति,
- बाजार तक पहुंचने के साधन एवं उत्पादों को अन्य जगह पहुंचाने में रेल सुविधा की मांग की.
- जिस पर राज्यपाल ने कहा कि इस संबंध में केन्द्र और राज्य सरकार तथा रेल मंत्रालय से बात करके उचित सुविधा दिलाने का प्रयास करेंगे.
- उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी सरकार की योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें.
- राम नाईक ने कहा कि देश के किसानों में शक्ति है.
- उनको आगे ले जाने के लिये उचित प्रोत्साहन एवं सहयोग की जरूरत है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....