आज अलविदा की नमाज आज अदा की जाएगी. मुस्लिम समुदाय का ये त्यौहार बहुत पाक माना जाता है. इस त्यौहार के मौके पर राज्यपाल राम नाईक (governor ram naik) ने आज राजभवन में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया है.
शाम 7 बजे राजभवन परिसर में होगा आयोजन:
- राज्यपाल राम नाईक ने इफ्तार पार्टी आयोजित की है.
- सभी को इसके लिए निमंत्रण दिया गया है.
- शाम 7 बजे राजभवन परिसर में आयोजन होगा.
- इसके लिए हर प्रकार के इंतजाम कर लिए गए हैं.
- इसके पहले सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था.
26 या 27 जुलाई को ईद-उल-फितर का पर्व
- एडीएम पश्चिम ने बताया कि इस बार चंद्र दर्शन के अनुसार 26 या 27 जुलाई को ईद-उल-फितर का पर्व मनाया जाएगा।
- सुन्नी समुदाय के लोग ऐशबाग ईदगाह और टीले वाली मस्जिद में और शिया लोग आशफी इमामबाड़े में नमाज अदा करेंगे।
- यहां काफी नमाजियों के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं.
- शांति व्यवस्था के लिहाजा से इन तीनों स्थानों के साथ ही पुराने लखनऊ के संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.
- वे लगातार गश्त करेंगे, पाटानाला पुलिस चौकी पर कंट्रोल रूम बनाया गया है.