मंगलवार 6 दिसम्बर को पूरे देश में संविधान के निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के 61वें परिनिर्वाण दिवस पर जगह-जगह श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत राज्यपाल राम नाईक भी अम्बेडकर महासभा के कार्यक्रम में पहुंचे थे। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कार्यक्रम में पहुंचे थे।
राज्यपाल राम नाईक ने दी श्रद्धांजलि:
- उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने मंगलवार को बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी।
- राज्यपाल राम नाईक ने अम्बेडकर महासभा में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
- गौरतलब है कि, बाबा साहब के 61वें परिनिर्वाण दिवस के तहत देश भर में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
- श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद राज्यपाल राम नाईक को एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।
मुख्यमंत्री अखिलेश ने अर्पित की श्रद्धांजलि:
- बाबा साहब के 61वें परिनिर्वाण दिवस पर अम्बेडकर महासभा के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
- जिसमें सूबे के राज्यपाल राम नाईक समेत प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी पहुंचे थे।
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पुष्प अर्पित किये।
- सीएम अखिलेश यादव ने कार्यक्रम में बाबा साहब की एक पत्रिका का भी अनावरण किया।
- जिसे अम्बेडकर महासभा के द्वारा प्रकाशित किया गया है।