प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई डिजिटल बैंकिंग और कैशलेस सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए बुधवार को जिलास्तरीय डिजिटल धन मेला का आयोजन मेरठ जिले में आयोजित किया जायेगा। डिजिटल धन मेला का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में करेंगे।
अधिकारियों ने दी जानकारी
- मंगलवार को इसको लेकर मेरठ में भारत सरकार के अधिकारियों ने एक प्रेसवार्ता की।
- इसमें कार्यकारी निदेशक भारत सरकार वित्त मंत्रालय दिनेश अरोड़ा ने बताया कि इस मेले में लोगों को कैसे सुविधाओं के बारे में बताएंगे।
- साथ ही हम लोगों के खाते खोलेंगे और वहीं पर ही उनके खातों को आधार कार्ड से लिंक कर देंगे।
- उन्होंने बताया इस मेले में सभी बैंकों द्वारा अपनी-अपनी स्टालें लगाई जाएगीं।
- इनके जरिये बैंकों का प्रशिक्षित स्टाफ लोगों को इस डिजिटल प्रणाली की विस्तार से जानकारी देगा।
- उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि वह अपने स्टालों पर पीओएस मशीनें, ई-वॉलेट, यूपीआई, आधार, यूएसएसडी, कार्ड्स पीओएस की व्यवस्था करके रखें ताकि लोगों को मौके पर ही इन डिजिटल तकनीकों की जानकारी दी जा सके।
- इसके साथ कई अन्य सुविधाओं के बारे में भी लोगों को बताया जाएगा।
- ताकि वह कैशलेस ट्रांजेक्शन कर सकें। इस मेले में स्पोर्ट्स व्यापारी, अन्य व्यवसाय के स्टॉल लगाए जाएंगे।
- उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा भारत ‘इंटरनेट फॉर मनी इन एप्लीकेशन’ को प्रमोट किया जाएगा।
- ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा उसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकें और उसका फायदा उठा सकें।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#'इंटरनेट फॉर मनी इन एप्लीकेशन' मोबाइल
#aadhaar card
#adhar
#cards
#cashless facility
#cashless transaction
#Chaudhary Charan Singh University
#digital banking
#digital systems
#digital technology
#Dinesh Arora
#district digital dhan mela
#district digital money fair
#Download
#e-wallet
#Government of India
#Governor
#internet for money in application
#links
#Ministry of Finance
#Money in internet applications for mobile
#Narendra Modi
#POS
#POS machines
#Ram Naik
#sports business
#upi
#USSD
#आधार
#आधार-कार्ड
#ई-वॉलेट
#कार्ड्स पीओएस
#कैशलेस ट्रांजेक्शन
#कैशलेस सुविधा
#चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय
#जिलास्तरीय डिजिटल धन मेला
#डाउनलोड Prime Minister
#डिजिटल तकनीक
#डिजिटल प्रणाली
#डिजिटल बैंकिंग
#दिनेश अरोड़ा
#नरेंद्र मोदी
#पीओएस मशीनें
#प्रधानमंत्री
#भारत सरकार
#यूएसएसडी
#यूपीआई
#राज्यपाल
#राम नाईक
#लिंक
#वित्त मंत्रालय
#स्पोर्ट्स व्यापारी
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.