उत्तर प्रदेश के रायबरेली में आज 1857 स्वतंत्रता संग्राम के योद्धा राना बेनीमाधव बक्श सिंह की प्रतिमा का आनावरण किया गया। अनावरण समारोह में सम्मिलित होने के लिए उत्तर प्रदेश राजपाल राम नाइक रायबरेली पहुंचे जहाँ उन्होंने राना बेनीमाधव बक्श सिंह की अश्वरोही कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया। बता दें कि कल देर शाम तक चुनाव आयोग से कोई सूचना न प्राप्त होने पर राज्यपाल ने रायबरेली भ्रमण कार्यक्रम स्थगित कर दिया था।
राज्यपाल ने शहीदों की कही कुछ पंक्तियों को दोहराया
- संग्राम के योद्धा राना बेनीमाधव बक्श सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने आज राज्यपाल राम नाइक यूपी के रायबरेली पहुंचे।
- जहाँ उन्होंने प्रतिमा का अनावरण किया।
- इस दौरान राज्यपाल ने कहा जो समाज अपना इतिहास भूलता है वह भविष्य नहीं बना सकता।
- नाईक ने देश की स्वाधीनता में योगदान करने वाले स्वातंत्र्य वीर सावरकर, सरदार भगत सिंह, मदन लाल धींगरा, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस और बहादुर शाह जफर को याद करते हुये उनकी कुछ पंक्तियाँ दोहराई।
- राज्यपाल ने कहा कि वीर सावरकर सहित अनेकों देशभक्तों ने अण्डमान के सेल्यूलर जेल में देश के लिये कड़ी यातनायें सही हैं।
- ऐसे महापुरूषों के बलिदान के कारण अपना देश आजाद हुआ है।
- उन्होंने कहा कि स्वराज को सुराज में बदलने के लिये हर व्यक्ति को अपना योगदान देना चाहिए।
- राज्यपाल ने यह भी बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में पेट्रोलियम मंत्री रहते हुये उन्होंने किस तरह वीर सावरकर का स्मारक व अमर ज्योत का निर्माण करवाया था।
- आगामी चुनाव को देखते हुए राज्यपाल ने ये भी कहा कि स्वयं मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।
ये भी पढ़ें : रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को सौंपे डेढ़ लाख पन्नों के दस्तावेज़ !