उत्तरप्रदेश के राज्यपाल ने देश के लिए युवाओं को बहुमुल्य बताया। उनका मानना है कि देश की प्रगति में युवाओं का आने वाले समय में बहुत बड़ा योगदान होगा। ऐसे में उन्होंने देश के युवाओं को संबोधित करते हुए देश हित में काम करने के लिए कहा। साथ ही देश के प्रति हमेशा साकारात्मक सोच रखने की बात कहीं।
युवा देश की पूंजी :
- राज्यपाल रामनाईक शनिवार को लखनऊ विवि के दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करते हुए युवाओं को संबोधित कर रहे थे।
- उन्होंने यहां कहा कि भारत का दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में शामिल होने का समय आ गया है।
- भारत की सबसे बड़ी शक्ति हमारे युवा है।
- उन्होंने कहा, भारत में 2025 तक सबसे अधिक युवा होंगे।
- उन्होंने कहा कि भारत की प्रगति युवाओं पर निर्भर करती हैं।
- ऐसे में युवा गलत रास्ते पर न जाएं, वह देश के लिए पूंजी बनें।
- उन्होंने यहां कहा, देश की शक्ति युवा हैं।
- इसका इस्तेमाल सही दिशा में होना जाहिए।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#governor of uttar pradesh
#governor of uttar pradesh ram naik
#governor ramnaik country largest capital youth
#Lu convocation
#Lucknow University
#lucknow university convocation
#lucknow university convocation 2017
#Lucknow university convocation ceremony
#Ram Naik
#Uttar Pradesh Governor Ram Naik
#उत्तरप्रदेश
#राज्यपाल
#राज्यपाल रामनाईक
#लखनऊ विवि के दीक्षांत समारोह