यूपी के कानपुर जिले के बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के गजना गांव में जमीनी विवाद में ग्राम प्रधान डिम्पल कटियार को गोली मारी गई। गोली मारने का आरोप उनके सगे चाचा पर लगा है। गोली लगने के बाद वह लहूलुहान हो गईं। बताया जा रहा है कि हत्यारों ने खुद को मकान में बंद कर लिया। पुलिस की मौजूदगी में आरोपी काफी देर तक फायरिंग करते रहे। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले के मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें