उत्तर प्रदेश की योगी सरकार शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने का हरसंभव प्रयास कर रही है. जिससे प्रदेश भर के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों तक अच्छी शिक्षा पहुंचाई जा सके. जिससे ये बच्चे न केवल अपना बल्कि प्रदेश और देश का नाम भी रौशन कर सकें. इस दौरान यूपी के सुलतानपुर के टीकर ग्राम में ग्राम प्रधान पति छोटे लाल कनौजिया द्वारा एक अनोखी पहल देखने को मिली है. जिसका उद्देश्य स्कूल में पढ़ने वाले ग्रामीण अंचलों के बच्चों में प्रतिस्पर्धा बढ़ाना है.
वार्षिक उत्सव में मेधावी बच्चों को किया जाता है पुरस्कृत-
- सुलतानपुर के विकास खण्ड धनपतगंज के टीकर ग्राम में ग्राम प्रधान द्वारा एक अनोखी पहल देखने को मिली है.
- दरअसल टीकर ग्राम में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान की पहल पर पिछले कई वर्षों से वार्षिक उत्सव मनाया जा रहा है.
- इस वार्षिक उत्सव का उद्देश्य ग्रामीण अंचलों के बच्चों में प्रतिस्पर्धा बढ़ाना है.
- हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आज ये वार्षिक उत्सव मनाया गया.
- जिसमें ग्राम प्रधान और स्कूल द्वारा मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया किया गया.
- ये पुरूस्कार कक्षा 8 में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाली बच्चियों को दिया जाता है.
- जिससे न केवल बच्चियों बल्कि शिक्षकों और ग्रामीणो में भी खास उत्साह है.
- ग्राम प्रधान पति छोटे लाल कनौजिया ने बताया की प्रथम आने वाली बच्ची को साईकिल दी जाती है.
- जबकि द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाली बच्चियों को घड़ी देकर पुरस्कृत किया जाता है.
- ग्राम प्रधान ने ये भी कहा की इस काम में उन्हें स्कूल का पूरा साथ मिलता है.
- इस दौरान बी एस ए कौस्तुभ कुमार ने भी इस आयोजन को एक अच्छी पहल बताया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें