Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

हजारों ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने किया विधानसभा का घेराव

Uttar Pradesh Panchayati Raj Gramin Safai Karamchari Sangh Protest in Lucknow

Uttar Pradesh Panchayati Raj Gramin Safai Karamchari Sangh Protest in Lucknow

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से हजारों की संख्या में सफाई कर्मचारियों ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार सुबह विधानसभा का घेराव कर लिया। सुबह तड़के विधानसभा का घेराव करने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची भारी संख्या में पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह उग्र हो रहे थे। कड़ी मशक्कत के बाद अधिकारियों ने सफाईकर्मियों को धरना स्थल आशियाना स्थित ईको गार्डन भेजा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी हुई। प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को लेकर अड़े हैं, उनका कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक हम घर जाने वाले नहीं चाहे हमारी जान चली जाये। सफाईकर्मचारी नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन के अधिकारियों को सौंपा है।

कई वर्षों से लंबित समस्याओं का अब तक कोई निस्तारण नहीं

उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष क्रांति सिंह ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, प्रदेश के विभिन्न जिलों से हजारों की संख्या में आये ग्रामीण सफाई कर्मचारी मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें विधानभवन के सामने ही रोक लिया। उन्होंने बताया कि हमारी कई मांगे वर्षों से लंबित पड़ी हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए प्रदेश महामंत्री रामेन्द्र कुमार ने बताया कि एक फरवरी को ही इस प्रदर्शन का एलान कर दिया गया था। इससे पहले 30 जनवरी को पंचायतीराज मंत्री के आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया गया था। जबकि पदोन्नति दिए जाने, 1900 ग्रेड पे एवं संचालन के लिए संघ भवन आवंटन किये जाने समेत तीन मांगो पर सहमति बन चुकी है, लेकिन 5 माह बीत जाने के बाद भी समस्याओं का निराकरण नहीं हो सका है।

ये हैं ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की दस सूत्रीय मांगे

1- पंचायत विभाग के सफाई कर्मचारियों का पदनाम पंचायत सेवक किया जाये।
2- सफाई कर्मचारियों के बकाया चिकित्सा प्रतिपूर्ति का बजट सभी जिलों में भेजा जाये।
3- पंचायत राज विभाग के सफाई कर्मचारियों को ग्राम पंचायत अधिकारी के पदों पर पदोन्नति के अवसर प्रदान किये जाएं।
4- सफाई कर्मचारियों को ग्रेड पे- 1900 दिया जाये।
5- पंचायत विभाग के सफाई कर्मचारियों से राजस्व ग्रामों में या प्राथमिक विद्यालय या पूर्वमाध्यमिक विद्यालयों में सफाई कार्य लिया जाये।
6- मान्यता प्राप्त संघ के संचालन के लिए संघ कार्यालय आवंटित किया जाये।
7- पे रोल व्यवस्था समाप्त की जाये।
8- निदेशालय द्वारा सफाई कर्मचारियों को सुपरवाइजर के पद स्वीकृत किये जाने की कार्रवाई अमल में लाई जाये।
9- सफाई कर्मचारियों का वेतन मद एक हेड में किया जाये।
10- नवीन पेंशन योजना समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाये।

ये भी पढ़ें- मुस्लिम लड़कियां भी बनेंगी मौलवी, हर जिले में खुलेंगे गर्ल मदरसे

ये भी पढ़ें- डेढ़ महीने की छुट्टी खत्म: खुशी से झूमते बच्चे बोले- स्कूल चले हम

ये भी पढ़ें- बच्चों से भरी स्कूल बस 5 मीटर गहरी खाई पलटी- देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- हरदोई: स्कूल खुलने के पहले दिन ही बच्चों ने लगाई झाड़ू, भरा पानी

ये भी पढ़ें- एसटीएफ करेगी पॉलिटेक्निक की छात्रा संस्कृति राय हत्याकांड की जांच

ये भी पढ़ें- प्रेम विवाह करने से खफा पंचायत ने दलित युवक के पिता और चाचा से थूक चटवाया

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्टेमी इंडिया कांफ्रेंस का करेंगे उद्घाटन

ये भी पढ़ें- Exclusive: शिक्षा के मंदिर में प्रिंसिपल ने लड़की से की अश्लीलता, कैमरे में हुआ कैद

Related posts

एलडीए भूखंडों की कीमत में जल्द करेगा बदलाव, एलडीए के रिक्त फ्लैट नहीं बिक पा रहे, एलडीए सचिव एमपी सिंह ने बुलाई बैठक, संपत्तियों की कीमतों को लेकर दो तरफा फैसला होगा, एक्सईएन, चीफ इंजीनियर, अन्य अधिकारी रहेंगे मौजूद।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

लगता है कि भाजपा की गोद में बैठे हैं शिवपाल यादव- बसपा प्रदेश अध्यक्ष

Shashank
6 years ago

छात्राओं ने घटिया खाना लेने से किया इंकार!

Vasundhra
7 years ago
Exit mobile version