उत्तर प्रदेश चुनाव में सत्ता पर काबिज होने के लिए प्रदेश की दिग्गज पार्टियों गठबंधन कर रही है। वहीं प्रदेश में कई छोटी पार्टियां भी एक जुट होकर शीर्ष पार्टियों को टक्कर देने की तैयारी में है। इसी क्रम में सोमवार को अपना दल, पीस पार्टी और निषाद पार्टी ने लखनऊ में यूपी चुनाव के लिए महागठबंधन का ऐलान कर दिया है।]
बसपा-सपा पर साधा निशाना
- अपना दल, पीस पार्टी और निषाद पार्टी महागठबंधन के साथ बीजेपी और सपा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी।
- महागबंधन के ऐलान के लिए यहां डॉ अय्यूब खान, पल्लवी पटेल व संजय कुमार निषाद पहुंचे।
- इस दौरान अय्यूब खान ने सपा और बसपा पर निशाना साधा।
- उन्होंने कहा कि सत्ता में रहने के दौरान दोनों ने ही जाति विशेष को ही फायदा पहुंचाया।
- इन लोगों ने सिर्फ अपने वोट बैंक का बेस मजबूत किया,
- उन्हीं लोगों को लाभ पहुंचाया जो उन वोट बेस रहे हैं।
- सपा ने प्रदेश में नौकरी भर्ती में खास वर्ग को ही लाभ दिया।
- उन्होंने कहा सपा-बसपा की सरकारों में मौर्य, शाक्य, सैनी, घोसी कई जातियों का हक मारकर दुसरों को दिया।
- वहीं मायावती ने अनुसूचित जातियों का हिस्सा हड़पकर अपने बेस वोट को दे दिया।
- इस दौरान निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि हम सरकार बनाने के बाद दबे-कुचले वर्ग को हक दिलाएंगे।
- उन्होंने कहा कि इस महागठबंधन का उद्देश्य अति दलित, अति पिछड़ों व मुसलमानों का विकास करना है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#anupriya patel
#anupriya patel and krishna patel
#anupriya patel union minister
#apna dal pallavi patel
#grand alliance apna dal peace party nishad party
#Grand Alliance UP
#MP Anupriya Patel
#pallavi patel
#sp workers attacked anupriya patel
#अपना दल
#अय्यूब खान
#उत्तर प्रदेश चुनाव
#निषाद पार्टी
#पीस पार्टी
#पीस पार्टी और निषाद पार्टी महागठबंधन
#महागठबंधन