उत्तर प्रदेश में लगातार हो रहे बालू खनन पर रोक लगाने के इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सख्त निर्देश दिए गए थे. जिसके बाद से अपने आशियानों को पूरा करने में लगे लोगों के सामने बालू और मोरंग की समस्या खड़ी हो गई थी. लेकिन अब इन लोगों के लिए सरकार का फरमान खुशखबरी लेकर आया है. जिसके तहत खनिज अधिकारियों को खंड बनाने के आदेश दिए गए हैं. जिसके बाद अब लोगों तक मोरंग और बालू पहुँचकेगा.
180 से 200 रूपए घनफुट बिक रहा प्रदेश में मोरंग-
- बालू खनन पर रोक लगाने के लिए 19 अप्रैल को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निर्देश दिए गए थे.
- जिसके बाद से लोगों को बालू और मोरंग मिलने में ख़ासा दिक्कत आ रही थी.
- यही नही इस कमी के चलते प्रदेश भर में बालू और मोरंग की कीमतों में भी ख़ासा इज़ाफा हुआ था.
- बता दें कि प्रदेश भर में मोरंग 180 से 200 रूपए घनफुट तक बेंचा जा रहा था.
- लेकिन अब सरकार की तरफ से सभी खनिज अधिकारियों को खंड बनाने के आदेश दिए गए हैं.
- जिसके बाद सभी जिलों में नदी तल में उपलब्ध खनिज को निकालने की तैयारी की जा रही है.
- यही नही ई-टेंडरिंग के जरिये पट्टा करने के लिए आवेदन भी निकाला जायेगा.
- बात दें की ये आदेश अपर मुख्य सचिव भूतत्व खनिकर्म राज प्रताप सिंह ने जारी किये हैं.