ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने ग्रेनो वेस्ट एरिया में सुपरटेक बिल्डर द्वारा सुपरटेक सीजर के नाम से बनाये जा रहे 400 फ्लैट, विला सीज कर दिए हैं। ग्रेनो की इस कार्रवाई से सुपरटेक बिल्डर को एक बड़ा झटका लगा है।

 

ग्रेटर नोएडा में 70 प्रोजेक्ट पर 5,00,000 फ्लैट

  • बता दें कि ग्रेटर नोएडा पश्चिम में 70 बिल्डरों को करीब ढाई हजार हेक्टेयर जमीन आवंटित है।
  • इस क्षेत्र में लगभग पांच लाख फ्लैट बनने हैं।
  • बताया जा रहा है कि बिल्डरों के करीब दो लाख फ्लैट बिक भी चुके हैं।
  • हालाकि कोर्ट की ओर से अधिग्रहण रद्द किए जाने से निवेशकों को अपने आशियाने के लिए लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी।
  • इसके लिए किसानों को दिल्ली में जाकर धरने-प्रदर्शन तक किये।
  • पिछले साल एमराल्ड कोर्ट प्रोजेक्ट के अंतर्गत 40 मंजिला 2 अवैध टावर गिराने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाले बिल्डर सुपरटेक को सुप्रीम कोर्ट ने झटका दिया था।
  • रजिस्ट्री के लिए के लिए 5 करोड़ रूपये जमा करने का सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश भी दिया था।
  • अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में हाईकोर्ट ने एमराल्ड कोर्ट प्रोजेक्ट में अवैध तौर पर बनाए गए 2 टावर गिराने का आदेश दिया था।
  • सोमवार को ग्रेटर नोयडा अथारिटी ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सुपरटेक बिल्डर द्वारा बनाये जा रहे 400 फ्लैट, विला सीज करके सनसनी मचा दी।
  • वहीं ग्रेनो की इस कार्रवाई से सुपरटेक बिल्डर भी काफी परेशान नजर आ रहा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें