उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था में कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है. योगी सरकार के शासन में भी पुलिस उतनी ही निष्क्रिय है जितना अखिलेश यादव के शासन में थी. योगी सरकार एक तरफ कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने की बात करती है, वहीँ यूपी पुलिस सोती हुई दिखाई दे रही है.
सोते हुए पुलिस कर्मी कैसे रोकेंगे अपराध:
- ताजा मामला ग्रेटर नोएडा(greater noida gangrape) का है जहाँ एक हरियाणा की महिला से गैंगरेप की वारदात सामने आयी.
- अपराधियों को पकड़ने के बजाय वहां पीसीआर वैन में सोते हुए पुलिसकर्मी को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस कितनी तत्पर है.
- पुलिस की इस प्रकार की लापरवाही के कारण ही अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.
- अपराधियों को पकड़ने के बजाय सोती हुई ये पुलिस यूपी की कानून व्यवस्था की कहानी कह रही है.
ग्रेटर नोएडा- महिला से गैंगरेप का मामला, चेकिंग करने के बजाए सोते नजर आए PCR 62 पर तैनात दो सिपाही! @noidapolice @dgpup @myogiadityanath pic.twitter.com/azecFDnB7j
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 20, 2017
महिला के साथ हुआ था सामूहिक दुराचार:
- इसके बाद दरिंदों ने चलती कार में उसके साथ बारी-बारी से सामूहिक बलात्कार किया.
- इसके बाद दरिंदे उसे बेहोशी हालत में ग्रेटर नोएडा के एडब्ल्यूएचओ सोसाइटी के पास फेंककर फरार हो गए.
- आसपास के लोगों ने युवती को बेहोशी और अस्त-व्यस्त हालत में देखा तो पुलिस को सूचना दी.
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Kamal Tiwari
Journalist @weuttarpradesh cover political happenings, administrative activities. Blogger, book reader, cricket Lover. Team work makes the dream work.