ग्रेटर नोएडा में पिछले दिनों हुई (jewar gangrape case) गैंगरेप की घटना के बाद पुलिस आरोपियों को गिरफ़्तारी के लिए दिल्ली और हरियाणा में खाक छान आई लेकिन अपने ही जिले में आरोपियों को पुलिस पहचान नहीं पाई।
पुलिस चौकी के पास कच्छा बनियान गिरोह के बदमाशों ने डाली डकैती!
- बताया जा रहा है कि गैंगरेप के आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद भी पुलिस ने पहचान नहीं की।
- पुलिस ने पिछली 24 मई को हुए इस गैंगरेप कांड में आरोपियों की गिरफ़्तारी का 14 जून को सेक्टर-18 थाना क्षेत्र से दावा किया था।
- इस दौरान पुलिस ने बाबरिया गिरोह के 7 सदस्यों को लूट की योजना बनाते गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
- इस दौरान पुलिस की गोली से घायल हुआ एक अभियुक्त भी जेल भेजा जा चुका है।
- लेकिन 3 महीने बाद ये पुलिस की लापरवाही देखने को मिली।
लखनऊ: गायत्री पर आरोपपत्र कोर्ट में दाखिल!
एसएसपी लव कुमार ने दी थी गिरफ़्तारी की जानकारी:
- एसएसपी लव कुमार ने पूरे मामले की जानकारी दी है.
- उन्होंने बताया कि जेवर कांड के 4 आरोपी पकड़े गए हैं.
- जेवर मर्डर और गैंगरेप के आरोपी अरेस्ट किये गए हैं.
- इनपर 25 मई को परिवार के साथ लूट का आरोप है.
- जबकि लूटपाट के दौरान एक व्यक्ति की हत्या भी हुई थी.
- बदमाशों पर गैंगरेप और लूटपाट का आरोप है.
- जिस परिवार साथ ये घटना हुई, वो दिल्ली से बुलंदशहर जा रहा था.
- हाईवे पर हत्या और गैंगरेप से यूपी की सियासत में भूचाल आ गया था.
- एसएसपी ने बताया कि दो बदमाश भागने में कामयाब रहे
- बदमाशों के पास से गाड़ी और हथियार बरामद बरामद किये गए हैं.
- महिलाओं के कपड़े जांच के लिए लैब भेजे गए थे.
खान मुबारक के फेसबुक फ्रेंड की छानबीन कर रही STF!
फिर घटना को अंजाम देने की कोशिश में थे:
- दो महिलाओं के कपड़ों से सीमेन मिले थे.
- बाबरिया गैंग से बदमाशों के तार जुड़े हैं
- बदमाश के ननिहाल पक्ष के लोग जेवर में रहते थे
- लोकल कनेक्शन के साथ कांड किया गया था
- उन्होंने बताया कि ये घटना पूरी तरह आपराधिक घटना है.
- बदमाशों ने लूटपाट के लिए घटना को अंजाम दिया था.
- एनसीआर से लेकर गाजियाबाद तक गैंग फैला हुआ है.
- अमावस की काली अंधेरी रात में वारदात करते हैं.
- एसएसपी के अनुसार, दोबारा बड़ी वारदात करने की फिराक में थे
- ये बदमाश स्थान बदल-बदल वारदात को अंजाम दे रहे थे.
- विरोध करने पर युवक को गोली मारी थी.
- घटना का मुख्य आरोपी राजू गिरफ्तार.’