निगोहां के कांटा कंरौदी मे विवादित जमीन की कब्जेदारी को लेकर गुरूवार की शाम मोहनलालगंज के सपा विधायक का भतीजा और एक विक्रेता के बेटे के परिवार के बीच मारपीट हो गयी। जिसके बाद कन्ट्रोल रूम को सूचना दी गयी। जिस पर पहुंची पुलिसकर्मी विधायक पक्ष के लोगों को थाने ले गये और दोनो तरफ से देर रात मुकदमा दर्ज कराने के लिये तहरीर ली गयी है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दोनों पक्षों ने दी तहरीर

  • मोहनालालगंज के सपा विधायक अम्ब्रीश पुष्कर ने मामले में जानकारी दी है।
  • उन्होंने कहा कि तीन साल पहले उन्होने आशियाना के रहने वाले अपने साथी संग निगोहां के कांटा करौदी के रहने वाले आशर्फी से दो बीघा खेतिहर जमीन खरीदी थी।
  • इस पर अशर्फी  की दूसरी पत्नी के बेटे रामजीलाल ने विरोध किया था।
  • इसके बावजूद जमीन कानूनन उन दोनो के नाम दर्ज हो गयी।
  • और विधायक का भतीजा मनोज और मलखान गुरूवार को जमीन पर गये थे।
  • उस समय रामजीलाल व उनकी पत्नी बच्चे धान लगा रहे थे।
  • इसका विरोध करने पर दोनो पक्षो मे मारपीट शुरू हो गयी इसके बाद कन्ट्रोल रूम की सूचना पर पुलिस पहुंच गयी।
  • और विधायक भी आ गये और अपने लोगो को साथ लेकर थाने आकर मारपीट करने लगे।
  • इस दौरान उन्होंने तमंचे से फायर करने के प्रयास की तहरीर दी है।
  • रामजीलाल ने भी देर रात तहरीर देकर आरोप लगाया कि विधायक के समर्थको ने मारपीट की।
  •  उनकी पत्नी सुप्रिया बेटी स्वेता, पूर्णिमा,  कमल, आन्नद को पीटकर लहूलूहान कर दिया।
  • उसके बाद सभी मौके से फरार हो गए।
  • वहीं पुलिस जांचकर कार्यवायी करने की बात कह रही है।

नहीं मिले सरकारी नम्बर

  • ग्रामीणो ने बताया की घटना के दौरान कई बार एसो व थाने का सरकारी मोबाइल कई बार मिलाया गया पर नही मिला।
  • जिसके बाद 100 नम्बर पर इसकी सूचना दी गयी।
  • पिछले चार दिनो से निगोहां मे बीएसएनएल की सेवा काम नही कर रही है।
  • यही वजह है कि थाने के सरकारी मोबाइल नम्बर नही मिल रहे है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें