राजधानी की 9 विधानसभा सीटों समेत प्रदेश की 69 सीटों पर संपन्न हुए शांतिपूर्ण मतदान के बाद अब प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच जीत हार का गणित दिनभर चलता दिखाई दे रहा है।
- किस प्रत्याशी को कहां से जीत मिलेगी उसकी मेहनत और उसके प्रति मतदाताओं का रुझान यह अब 19 फरवरी को ईवीएम मशीन में कैद हो गया।
- जिसका परिणाम 11 मार्च यानि 18 दिन बाद आना है।
गणित की गोटी बिठाने की चर्चा में लगे समर्थक
- तीसरे चरण का मतदान समाप्त होने के बाद राजधानी लखनऊ का मोहनलालगंज क्षेत्र हो या फिर लखनऊ शहर की कैण्ट सीट।
- समर्थक चुनावी गणित की गोटी बिठाने की चर्चा में लगे हुए हैं।
- मोहनलालगंज विधानसभा की बात करें तो चाय के होटल से लेकर पान की दुकान तक 19 फरवरी को हुए मतदान को लेकर मतदाताओं व प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच रुझान को लेकर चर्चा बनी हुई है।
- जहां कई लोग भाजपा व अपना दल समर्थित प्रत्याशी आरके चौधरी की चर्चा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर बसपा से चुनाव लड़ रहे रामबहादुर की भी चर्चा हो रही है।
- सपा उम्मीदवार अम्बरीष पुष्कर को भी मजबूती के साथ देखा जा रहा है।
- इस त्रिकोणीय मुकाबले में सभी आपनी अपनी जगह मजबूत दिखाई दे रहे हैं।
सभी कर रहे अपनी-अपनी जीत का दावा
- सरोजनी नगर विधानसभा की बात करें तो एक ओर बसपा उम्मीदवार शंकरी सिंह के समर्थक अपनी जीत का दावा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी स्वाति सिंह के समर्थकों का दावा किसी से कम नहीं हैं।
- उन्हें ग्रामीण वोट बैंक पर कम लेकिन शहरी वोटरों पर ज्यादा भरोसा है लेकिन वहीं पर सपा उम्मीदवार अनुराग यादव के होने से जीत किस की होगी यह कह पाना सभी के लिए मुश्किल है।
- इस त्रिकोणीय मुकाबले के बाद निर्दलीय उम्मीदवार रूद्र दमन सिंह के होने से मुकाबला चौकोणीय हो गया है।
- ठाकुर बिरादरी व पासी समाज में अच्छी पैठ रखने वाले इस प्रत्याशी की पत्नी तीन बार से जिला पंचायत सदस्य है।
- इसके साथ एक और जिला पंचायत सदस्य उनके समर्थकों में है।
- पिछले विधानसभा चुनाव में 42 हजार मत पाने वाले इस प्रत्याशी को कम नही आंका जा सकता है।
- लखनऊ की कैण्ट विधानसभा सीट की बात करें तो वह सपा उम्मीदवार अपर्णा यादव और भाजपा उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी के बीच मुकाबला दिखा।
- बसपा उम्मीदवार योगेश दीक्षित त्रिकोणीय मुकाबले में दिखेंगे लेकिन समर्थकों के बीच चर्चा की बात की जाए तो जीत की कम होगी।
- दिन भर मतदाता अपने अपने प्रत्याशियों की जीत हार पर चर्चा कर रहें हैं अब सभी को 11 मार्च का इंतजार है।