उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज 12 जिलों की 69 सीटों पर मतदान हुए . फर्रूखाबाद, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी और सीतापुर जिले की 69 सीटों पर कल शाम पांच बजे मतदान सम्पन्न हुए. uttarpradesh.org की टीम जारी चुनावों के बीच नवयुग डिग्री कॉलेज पहुंच और वहां पर वोट देकर आये लोगों से प्रतिक्रिया जानी.
माई वोट माई राईट
- पहली बार वोट दे रही युवती ने बाहर आकर गर्व से अपनी उंगली दिखाई.
- अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा मेरा पहला वोट है जो बहुत सोच समझ कर दिया गया है.
- मेरे इस वोट से एक अच्छी सरकार का निर्माण होगा मुझे इस बात का विश्वास है.
- नवयुग डिग्री की सेक्रेटरी ने घर बैठे लोगों से अपील की
https://www.youtube.com/watch?v=xwWuDoOWEcA&feature=youtu.be
- इशिता यादव बोलीं घर बैठे लोगों से यहीं अनुरोध है आज का दिन अहम है.
- घर से बाहर निकलकर वोट करें और एक अच्छी सरकार के चुनाव में योगदान दें.
- आने वाली सरकार से उन्हें बहुत उम्मीदें हैं.
- इशिता बोलीं जो सरकार आये वो राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार दूर करे और विकास करे.
विकास की नयी परिभाषा
https://youtu.be/idvxzGc4GUw
- अपने मताधिकार का प्रयोग करने आये नवीन सहाय से जब हमने विकास के बारे में पूछा.
- उन्होंने कहा आजकल के लोगों में गुणों की मूल्यों की कीमत नहीं है.
- अगर लोगों को अच्छाई का गुण समझ आ जाए तो विकास तेजी से होगा.
- अब तक जितनी भी राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार प्रसार किया.
- सबने एक दूसरे को गालियाँ दीं किसी ने भी विकास की बात नहीं की.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें