रविवार को प्रदेश में गृहमंत्री अमित शाह निवेशकों की 65 हजार करोड़ की करीब 292 निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस आयोजन में देश के दिग्गज उद्योगपति और प्रदेश सरकार के मंत्री व अधिकारी उपस्थित रहेंगे। शिलान्यास समारोह से जुड़े प्रोजेक्ट के पूरे होने पर करीब दो लाख लोगों को रोजगार के अवसर मिलने की संभावना है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मेजबानी में होने वाले इस शिलान्यास समारोह को गृहमंत्री शाह के साथ दिग्गज उद्योगपति अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, एचसीएल ग्रुप के चेयरमैन शिव नाडर, पेप्सिको इंडिया होल्डिंग के सीईओ एंड प्रेसीडेंट अहमद-अल-शेख, सैमसंग इंडिया के प्रेसीडेंट एंड सीईओ एचसी हांग, आईटीसी के सीएमडी संजीव पुरी व मेदांता एंड हेल्थकेयर सेक्टर स्किल काउंसिल के चेयरमैन नरेश त्रेहन विशेष रूप से संबोधित करेंगे।
प्रदेश में पिछले साल फरवरी में 4.28 लाख करोड़ की निवेश परियोजनाओं के एमओयू हुए थे। इनमें से 60 हजार करोड़ की 81 परियोजनाओं का एक साथ शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 29 जुलाई को किया था।
एक साल के भीतर यह दूसरा मौका है जब प्रदेश एमओयू से जुड़ी निवेश परियोजनाओं का पूरे धूमधाम से शिलान्यास समारोह आयोजित कर रहा है। इस बार गृहमंत्री शाह देश के विभिन्न हिस्सों में स्थापित होने वाली 292 परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इससे दो लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।
लखनऊ में होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 में शहर से लगभग 150 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव हैं। मेरठ शहर से कुछ उद्यमी सेरेमनी में भाग लेने के लिए शनिवार को लखनऊ रवाना हो गए। एक साल पहले हुई इन्वेस्टर समिट के बाद औद्योगिक माहौल में आए सकारात्मक बदलाव का असर बाजार में दिखने लगा है।
जिले से लगभग 150 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव जीबीसी 2 में गए हैं। इसमें एक करोड़ रुपये के लगभग ऋण के प्रस्ताव हैं। विभिन्न योजनाओं में ऋण के लिए आवेदन भेजे हैं। इसका लाभ लगभग 350 लोगों को मिलेगा। 130 करोड़ के प्रस्ताव केवल उद्योगों के विस्तार के हैं। 28-29 जुलाई को लखनऊ में सेरेमनी का आयोजन है। गृहमंत्री अमित शाह और उपराष्ट्रपति भी शामिल होंगे। मेरठ से विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एस्टेट से उद्यमी कमल ठाकुर, पसवाड़ा पेपर मिल से अरविंद अग्रवाल, वीएन सिंघल, राजेश माहेश्वरी, महावीर अग्रवाल, कनोहर इलेक्ट्रॉनिक्स, अनुश्री इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक भाग लेंगे।
निजी औद्योगिक क्षेत्र होंगे विकसित
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी- 2 में अगर निवेश प्रस्तावों को हरी झंडी मिलती है तो शहर में निजी औद्योगिक क्षेत्रों का विकास और विस्तार होगा। विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया के उद्यमी कमल ठाकुर ने 25 एकड़ भूमि में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने का प्लान तैयार किया है। 80 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है, इसकी मदद से 25 एकड़ में 100 इकाइयां स्थापित हो सकती हैं। अन्य उद्यमियों ने भी औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार करने के लिए प्रस्ताव भेजा है। इसके साथ ही कनोहर इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपनी इकाई के विस्तार के लिए 50 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा है।
विभिन्न योजनाओं में ये हैं लोन प्रस्ताव
योजना का नाम ऋण राशि
एक जिला एक उत्पाद योजना 2658.32 लाख
मुख्यमंत्री योगी स्वरोजगार योजना 1441.58 लाख
प्रधानमंत्री इंम्पलायमेंट जनरेशन प्रोग्राम 1248.38 लाख
[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” withids=”” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें