ट्रेनों में आये दिन हो रही लूट और जहरखुरानी जैसी घटनाओं के बाद भी रेलवे की सुरक्षा में तैनात आरपीएफ और जीआरपी कितनी मुस्तैद है इसकी एक बानगी (Sampoorna Kranti Express) सम्पूर्ण क्रांति ट्रेन में देखने को मिली।
- दरअसल दरभंगा से नई दिल्ली जारही सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में लूट की सूचना से हड़कम्प मच गया।
- ट्रेन के कानपुर पहुंचने से पहले ही मीडिया कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पहुंच गई तभी सूचना मिली कि लूट नही हुई हैं।
- कुछ अराजक तत्व और पुलिस की वर्दी में लोग ऐसी कोच में घुसे हुए हैं।
- जो यात्रियों से झगड़ा कर रहे हैं।
- जिन्हें टीटी निकाल रहा है वह लोग टीटी से भी झगड़ा कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- नगर निगम के प्रचार अधीक्षक जोन-8 को फोन पर दी गई धमकी
क्या है पूरा मामला
- सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में बीती देर रात लूट की सूचना मिली।
- इसके बाद जीआरपी अलर्ट हो गई।
- ट्रेन जैसे ही कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंची तो मीडिया ने कोच को घेर लिया।
- मीडिया को देखते ही पुलिस की वर्दी में चढ़े कई सिपाही मीडिया से बचते छुपते भागने लगे।
- उनके ससथ कई यात्री जो जबरन ऐसी कोच में घुसे हुए थे वह भी एक एक करके कोच से निकल गए।
ये भी पढ़ें- पेशी पर आयी बलात्कार पीड़िता को आरोपी ने पीटा!
- कोच अटेंडेंट वीके गुप्ता ने बताया कि कुछ पुलिस वाले ज़बरदस्ती ऐसी कोच में घुसे हुए थे।
- उन्हें दूसरे डिब्बे में जाने के लिए कहा गया तो वह झगड़ रहे थे।
- कुछ और यात्री थे जिनके पास वेटिंग का टिकट था वह भी ज़बरदस्ती ऐसी कोच में घुसे हुए थे उनको भी दूसरे कोच में जाने के लिए कहा गया तो वह भी झगड़ रहे थे।
- जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही थी। इसकी सूचना हमने आरपीएफ और जीआरपी को दे दी थी।
- लेकिन स्टेशन आते ही वह सब उतर गए।
- आरपीएफ और जीआरपी ने यह भी जानने की कोशिश नहीं की कि यह पुलिस की वर्दी में लोग वास्तव में (Sampoorna Kranti Express) पुलिस के सिपाही है या फिर पुलिस की वर्दी पहने हुए कोई लुटेरे हैं।
ये भी पढ़ें- भूतपूर्व सैनिकों की समस्याएं लेकर राज्यपाल से मिले रालोद नेता!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें