लखनऊ। रेलवे में अपराध रोकने के लिए यूपी पुलिस बड़े बदलाव की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि लखनऊ जीआरपी को समाप्त कर जिले की पुलिस में मर्ज कर दिया जायेगा। इसके लिए रुपरेखा तैयार हो गई है। (जीआरपी ख़त्म)

डीजीपी के निर्देश पर बनाई गई समिति (जीआरपी ख़त्म)

  • जानकारी के मुताबिक, डीजीपी सुलखान सिंह के निर्देश पर तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।
  • इस समिति में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर, आईजी रेंज लखनऊ भी शामिल हैं।
  • अधिकारियों का तर्क है कि जीआरपी लखनऊ में केवल अपराध ही दर्ज होते हैं।
  • इन अपराधों पर ना तो नियंत्रण हो पा रहा है और ना ही अपराधों का खुलासा नहीं हो पता है।
  • इसके कारण जीआरपी को जिले की पुलिस में मर्ज करने की तैयारी की जा रही है।
  • नई व्यवस्था लागू होने से पहले एडीजी रेलवे को समिति की रिपोर्ट देनी होगी।
  • समिति अन्य राज्यों से भी राजकीय रेलवे पुलिस का अध्ययन करेगी।
  • नई व्यवस्था लागू होने के बाद जिलों के कप्तान रेलवे स्टेशनों की निगरानी करेंगें।
  • साथ ही जीआरपी थानों में कप्तान ही थानाध्यक्षों की पोस्टिंग भी करेंगे।
  • यूपी पुलिस जल्द ही इस व्यवस्था को अमल में लाने की तैयारी कर रही है। (जीआरपी ख़त्म)
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें