उत्तर प्रदेश के मेरठ में दिनाक 29 जून 2017 को जीआरपी पुलिस को 2 साल का मासूम लावारिस अवस्था में मिला. बहुत ही कम उम्र का होने के चलते ये बच्चा अपने बारे में कुछ नही बता पा रहा है. फिलहाल ये बच्चा चाइल्डलाइन में हैं.
ये भी पढ़ें :विधानसभा के मानसून सत्र का होगा 11 जुलाई से आगाज़!
चाइल्ड लाइन चाइल्ड लाइन की अपील-
- यूपी के मेरठ में थाना जीआरपी मेरठ से एक बच्चा लावारिस अवस्था में चाइल्डलाइन को मिला है.
- बता दें कि इस बच्चे की उम्र लगभग 2 वर्ष है.
- थाना जीआरपी को ये बच्चा 29 जून 2017 को मिला था.
- बच्चे की उम्र कम होने के कारण बच्चा अपने बारे में कुछ नहीं बता पा रहा है.
- इस बच्चे ने नीले हरे रग की टी शर्ट व नीले रंग का नेकर पहन रखा था.
ये भी पढ़ें :प्रतापगढ़: सीएम योगी के केबिनेट मंत्री के विवादित बोल!
- थाना जीआरपी पुलिस के काफी तलाशने के बावजूद इस बच्चे के माता-पिता का अभी तक कोई पता नही लगा है.
- फिलहाल ये बच्चा चाइल्ड लाइन में है.
- चाइल्ड लाइन डारेक्टर अनिता राणा ने अपील करते हुए कहा कि मीडिया के माध्यम से जल्दी मिले बच्चे के माता पिता.
ये भी पढ़ें :मेरठ :बुर्कानशीं महिलाओं ने ज्वैलर्स शॉप से उड़ाए गोल्ड के डिब्बे!