[nextpage title=”news” ]

सूबे की योगी सरकार को सत्ता में आये 100 दिन से ज्यादा का वक्त हो चुका है. वहीँ उत्तरप्रदेश में अपराधों पर लगाम कसने की बात करने वाली ये सरकार अब प्रदेश में बदहाल कानून व्यवस्था को लेकर सवालों के कटघरे में खड़ी नजर आ रही है. बता दें कि अखिलेश नहीं बल्कि योगी राज में अब चल रहा पुलिस का गुंडा राज. जी हां यूपी में पुलिस की गुंडागर्दी को लेकर ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां रेलवे स्टेशन स्टैंड के पास जीआरपी सिपाही (grp policeman) ने एक ऑटो चालक की सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी क्यूंकि उसने उसे वसूली की रकम नहीं दी…

देखें यूपी पुलिस (grp policeman) की गुंडई का ये विडियो…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

https://youtu.be/fF0nKtxV6qM

क्या है पूरा मामला:

  • बता दें कि खाकी की दबंगई का ये मामला उत्तरप्रदेश के बाराबंकी जिले का है.
  • जहां एक रेलवे स्टेशन स्टैंड के पास जीआरपी सिपाही ने मुस्लिम ऑटो चालक की जमकर पिटाई कर दी.
  • बता दें इस पुलिस वाले ने ऑटो चालक की दाढ़ी नोच कर उसे स्टैंड पर न दिखने की धमकी भी दी.
  • ऑटो चालक कहना है कि ये सिपाही सभी ऑटो चालक से 1000, 500 रूपये की वसूली करता था.
  • वहीँ इस घटना के बाद लोगों इस सिपाही के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाज़ी करने लगे.

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

क्या कहा पुलिस वाले ने:

  • पुलिस (grp policeman) वाले का कहना है कि ये सभी ऑटो चालक सड़क पर जाम लगाकर सवारी भरने लगते हैं.
  • कहा, किसी पुलिस वाले को आते देखकर ऐसा भागते हैं कि मर जाए एकआद आदमी.
  • कहा, ये भी यहाँ सवारी बैठाने आये थे हमने इन्हें ऐसा करते देखा और सिर्फ इन्हें समझा कर छोड़ दिया उअर कहा यहां मत आना.
  • वहीँ जब इन जनाब से पुछा गया कि आप पुलिस पद पर तैनात हैं.
  • और तब भी आपकी वर्दी पूरी नहीं है.
  • तो इन जनाब का जवाब तो सुनिये, “कारन ये है कि हमारे यहां कपडे वाली नेम प्लेट चलती है.
  • जिसे में अभी सिलवा नहीं पाया हूँ”.
  • पूंचा गया, लगभाग कितने दिन से वर्दी में नहीं है नेम.
  • जवाब, बाकि सभी वर्दी में लगी है एकाद वर्दी में नहीं लगी है, तो आज इसे पहन लिया.

ये भी पढ़ें, तस्वीरें: ऐसी है इन ‘अमीरजादों’ की असल जिन्दगी!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें