नई टैक्स व्यवस्था का एक साल पूरा:
नई टैक्स व्यवस्था गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) को देश में लागू हुए 1 साल पूरा हो रहा है, पिछले साल पहली जुलाई से यह टैक्स व्यवस्था लागू हो गई थी. तब से लेकर अबतक सरकार की तरफ से 11 महीने की टैक्स वसूली के आंकड़े जारी किए जा चुके हैं.
सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 11 महीने यानी जुलाई 2017 से लेकर मई 2018 तक देश में GST के तहत 10 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा टैक्स इकट्ठा हो चुका है.
पूरे देश में भाजपा और भाजपा शासित प्रदेश जीएसटी के एक साल पूरे होने जश्न मना रहे हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी एक साल पूरे होने पर केंद्र सरकार को बधाई दी.
सीएम योगी ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली जी के नेतृत्व में , GST मिडल क्लास के लोगों के जीवन को आसान बना रहा है । बड़े पैमाने पर दैनिक उपयोग होने वाली वस्तुओं को GST में 5% के स्लैब के नीचे लाया गया है ।
केंद्र सरकार ने शनिवार को कहा कि भारतीय टैक्स सिस्टम में अभूतपूर्व सुधार के एक साल पूरे होने को यादगार बनाने के लिए 1 जुलाई को जीएसटी दिवस मनाया जाएगा।
वित्त मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘‘पहला साल इसे लागू करने की चुनौतियों और नीति नियंताओं व कर प्रशासकों की उत्सुकता व क्षमता दोनों के लिए उल्लेखनीय रहा, जिन्होंने उभरती चुनौतियों का सही से समाधान किया।’