उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा के प्रथम सत्र की शुरुआत सोमवार 15 मई से हो रही है, जिसके तहत सभी दलों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। रविवार 14 मई को राजधानी लखनऊ में सभी दलों ने अपनी-अपनी विधान मंडल दल की बैठक ली थी। इसके साथ ही यूपी विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित ने सर्वदलीय बैठक भी की थी।
GST पर पहली वर्कशॉप आज से:
- यूपी की 17वीं विधानसभा के प्रथम सत्र की शुरुआत सोमवार से हो रही है।
- यह सत्र 15 मई से 22 मई तक चलेगा।
- इस दौरान योगी सरकार राज्य में GST लागू करने का प्रस्ताव ला सकती है।
- जिसके तहत सोमवार को GST की पहली वर्कशॉप का आयोजन किया गया है।
- यह GST वर्कशॉप विधायकों के लिए होगी।
- जिसका आयोजन राजधानी लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री ऑफिस लोक भवन में किया गया है।
विधानसभा सचिवालय की ओर से होगा आयोजन:
- यूपी की 17वीं विधानसभा के प्रथम सत्र की शुरुआत सोमवार से हो रही है।
- योगी सरकार इस सत्र में GST कानून पर चर्चा कर सकती है।
- जिसके तहत सोमवार को लोक भवन में वर्कशॉप का आयोजन किया गया है।
- वर्कशॉप का आयोजन विधानसभा सचिवालय की ओर से किया गया है।
- वर्कशॉप में संसद में वर्कशॉप करने वाली संस्था प्रेजेंटेशन देगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#17th assembly first day of session
#7वीं विधानसभा
#first day of session
#GST bill workshop scheduled today
#GST bill workshop scheduled today by yogi government
#GST first workshop scheduled
#GST first workshop scheduled today after 17th assembly first day of session
#GST बिल
#आज लोक भवन में
#उत्तर प्रदेश
#प्रथम सत्र की शुरुआत
#विधायकों की पहली वर्कशॉप
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार