उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार 13 अक्टूबर को गुजरात जिले के दौरे पर पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने वलसाड में रोड शो भी किया था. गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुजरात में अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद तीसरे नेता हैं जिन्होंने गुजरात में रोड शो किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय गुजरात दौरे के बाद फिर से गुजरात में प्रचार की तैयारी कर रहे हैं. सीएम योगी को गुजरात चुनाव में प्रचार के लिए फिर बुलाया जा रहा है. अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाने वाले योगी आदित्यनाथ को बीजेपी एक बार फिर प्रचार के लिए मैदान में उतारने की तैयारी में है. दो चरणों में होने वाले गुजरात चुनाव में बीजेपी कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती है.
3 दिवसीय दौरे पर जायेंगे सीएम योगी
- सीएम योगी आदित्यनाथ की गुजरात चुनाव प्रचार में बढ़ी मांग:
-
- 28,29 और 30 नवंबर को सीएम का गुजरात दौरा प्रस्तावित है.
- बताया जा रहा है कि इस दौरान गुजरात में सीएम योगी रहेंगे.
- इससे पहले भी सीएम गुजरात जाकर प्रचार कर चुके हैं
- राजकोट, सूरत में रोड शो, जनसभाएं आयोजित होंगी.
- बीजेपी ने चुनाव को लेकर कमर कस ली है और बीजेपी के शीर्ष नेता बराबर गुजरात के दौरे पर जा रहे हैं.
- स्वंय पीएम मोदी भी कई बार गुजरात के दौरे पर जा चुके हैं.