उत्तर प्रदेश में कानपुर के ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मैच के लिए गुजरात लायंस टीम आज कानपुर पहुंचेगी। जिसके तहत लखनऊ से कानपुर तक सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।
होटल में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम:
- उत्तर प्रदेश में कानपुर के ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल मैच होना है।
- जिसके तहत गुजरात लायंस की टीम आज कानपुर पहुंची।
- कानपुर के होटल लैंडमार्क की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है, होटल की जांच के लिए डॉग स्क्वाड की टीम को बुलाया गया था।
- सूबे में पहली बार आईपीएल मैच होने के कारण सुरक्षा के इंतजाम कड़े किये गये हैं।
- गौरतलब है कि, महाराष्ट्र में सूखे की स्थिति को देखते हुए इस साल मुंबई में होने वाले मैचों को देश के अन्य राज्यों में कराये जाने का महारष्ट्र हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया था।
- कानपुर में आईपीएल मैच 19 और 21 मई को होना है।
- उत्तर प्रदेश में पहली बार आईपीएल मैच के मद्देनजर आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ल ने सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी।
- आईपीएल मैच में किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन को सभी जरुरी निर्देश उच्च अधिकारियों द्वारा दिए जा चुके हैं।
- लखनऊ से कानपुर तक ट्रैफिक व्यवस्था कैसी होगी, इसके लिए राजधानी लखनऊ में कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारियों की बैठक भी बुलाई गयी थी।
होटल लैंडमार्क पहुंची टीम:
- 19 मई को कानपुर में होने वाले आईपीएल मैच के लिए गुजरात लायंस की टीम होटल लैंडमार्क पहुँच चुकी है। जहाँ उनका स्वागत गुजराती अंदाज में किया गया।
- होटल के मैनेजर विकास ने बताया कि, सभी टीमों का स्वागत उनके राज्य की परम्पराओं के हिसाब से किया जायेगा।