गाजीपुर-चिकित्सकों-कर्मियों की लापरवाही की वजह से पत्रकार एशोसिएशन गाजीपुर के पूर्व अध्यक्ष गुलाब राय की गई जान
गाजीपुर- सदर अस्पताल गाजीपुर में चिकित्सक और कर्मी अपने मनमर्जी से अपनी ड्यूटी करते है।
चिकित्सकों-कर्मियों की लापरवाही की वजह से मंगलवार को एक पत्रकार को अपनी जान गंवानी पड़ी।
इसको लेकर पत्रकारों में इस बात से आक्रोश व्याप्त हो गया कि जब एक पत्रकार के साथ इस अस्पताल में ऐसा हुआ तो आम मरीजों का क्या हाल होता होगा।
मालूम हो कि गरुआ मकसूद निवासी वरिष्ठ पत्रकार गुलाब की तबियत खराब थी।
उन्हें सास लेने में दिक्कत हो रही है। उपचार के लिए तीन दिन पहले उन्हें जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया।
मंगलवार की शाम उन्हें आक्सीजन लगा था। इसी दौरान बिजली 20 मिनट तक बिजली कटी थी, इससे आक्सीजन न मिलने की वजह से तबियत बिगड़ने लगी।
इससे साथ मौजूद गुलाब राय पुत्र घबराने लगा। वार्ड में नर्स और कर्मी न होने होने पर इमरजेंसी वार्ड में कई बार गया, लेकिन मरीज को देखने के लिए कोई चिकित्सक नहीं पहुंचा। इससे उनकी मौत हो गई
Report -Avinash